Hi Friends,क्या आप कंपनी के बेकार के कॉल से परेशान रहते हैं ? क्या आपको किसी भी अनजाने नंबर से प्रमोशन के लिए बार बारे कॉल या SMS किया जाता है ?
यदि हाँ, तो आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं सभी सिम पर चाहे वो Airtel, Idea, Vodafone, Jio 4G, Aircel या कोई अन्य ऑपरेटर हो.
इसका सीधा सा हल है DND ( Do Not Disturb ). अर्थात हमें परेशान न करें :)
DND के बारे में विशेष जानकारी
1. 1909 पर कॉल तथा मेसेज बिलकुल फ्री है. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.
2. DND Activate होने में 7 दिन लगते हैं, अर्थात कॉल या SMS करने के बाद 7 दिन तक आपको प्रमोशनल कॉल और मेसेज आते रहेंगे.
3. अगर आपने अपने सिम पर DND Activate कर लिया है और अब इसे बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पुरे 3 महीने रुकना होगा.
4. DND के लगाने से Bank SMS Alert, किसी व्यक्ति का Call या SMS, OTP, इत्यादि आना बंद नहीं होता है. इससे सिर्फ प्रोमोशन के मेसेज या कॉल ही बंद होते हैं.
तो दोस्तों, इस प्रकार हमने आपको DND ( Do Not Disturb ) को अपने किसी भी सिम में Activate करने की पूरी जानकारी हिंदी में दी है. मुझे आशा है आप इसका पूर्ण फायदा उठाएंगे.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "
HindiTechTricks.COM" को अपने
मोबाइल या कंप्यूटरमें
Bookmark(
Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने
Emailमें पाने के लिए हमें
अभी Subscribe करें.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे
Facebookया
Twitterजैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर
शेयरकरके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !