Kisi Bhi Vahan Ki Jankari Kaise Nikalen Hindi Me
Hi Friends, अगर आप भी किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी इस Post में मैं आप सभी को दूंगा.
इसके लिए अगर आपके पास इन्टरनेट है तव भी ठीक है और नहीं है तव भी आप किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हम कोइ पूरानी गाड़ी दुसरे के यहाँ से खरीदना चाहते हैं तो हमें उसके बारे में जानकारी जरुरी होती है कि ये गाडी उसकी है या नहीं.
या फिर किसी भी वजह से हमें किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे में जानना होता है तो हम इन तरीकों को अपना सकते हैं.
तो आइये जानते हैं कि किस तरह आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी जान सकते हो.
How To Know The Owner Of Vehicle In Hindi
Kisi Bhi Vahan Ki Jankari Kaise Nikalen Hindi Me
आप इस विडियो में भी इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं.
सबसे पहले मैं बता रहा हूँ वो तरीका जिसमे आपको इन्टरनेट होना जरुरी है क्योंकि इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा. तो आइये जानते हैं इसकी पूरी जानकारी
STEP 1. सबसे पहले निचे के लिंक से ‘RTO Vehicle Information’ App डाउनलोड कर लें.
STEP 2.इसके बाद इसे ओपन करें.
STEP 3. यहाँ पर आपको vehicle information सर्च करने का आप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें.
STEP 4. इसके बाद आप यहाँ पर किसी भी गाड़ी का नंबर इंटर करें और फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दें.
STEP 5. आपको तुरंत ही उस गाड़ी की पूरी जानकारी स्क्रीन पर शो हो जाएगी.
तो इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी गाड़ी की जानकरी पा सकते हैं.
आइये अब जानते हैं कि बिना इन्टरनेट के कैसे किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तो इसके लिए आप सभी को बता दूँ कि आपको एक नंबर पर गाड़ी का नंबर सेंड करना होगा और आपको तुरंत ही उस गाड़ी की सारी जानकारी दे दी जाएगी एक मेसेज के द्वारा.
STEP 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर मोबाइल नंबर ‘7738299899‘ इतना लिखें.
STEP 2. इसके बाद मेसेज में लिखें ‘VAHAN BR21PXXXX‘ और इसे फिर सेंड कर दें.
यहाँ पर ध्यान रखें की स्पेस सिर्फ VAHAN के बाद देना है और उसके बाद लगातार आपको गाड़ी का नंबर लिखना है.
आपको कुछ ही क्षणों में गाड़ी की पूरी जानकारी मेसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी.
तो दोस्तों, इस तरह आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं.आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !