WhatsApp Information Facebook Ke Saath Share Hone Se Kaise Bachayen.
Hi Friends, कुछ ही दिन पहले WhatsApp ने एक नयी Policy बनायीं है जिसके मुताबिक आपका WhatsApp Information वो Facebook के साथ शेयर करने बाली है. और इस प्रकार आपका सारा WhatsApp Data फेसबुक के साथ शेयर हो जायेगा.
आप ये तो जानते ही होंगे की दो साल पहले फेसबुक ने WhatsApp को खरीद लिया था. जिसके बाद इसका पूरा अधिकार फेसबुक को मिल चूका है और अब वो इसके साथ कोई भी Policy बना सकते हैं.
हालांकि WhatsApp को खरीदने के समय इसके CEO ने कहा था की इसके साथ कुछ भी नहीं बदलेगा लेकिन अब ये नयी Policy हमलोगों के लिए एक चिंता की बात है क्योंकि अब WhatsApp आपके सारे डाटा को फेसबुक के साथ शेयर करने जा रहा है.
इस Policy के अनुसार WhatsApp अब सभी उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर फेसबुक के साथ शेयर करने जा रहा है. जिसकी सफाई में WhatsApp कहता है की इससे फेसबुक पर दिखने बाले विज्ञापन को सही सही दिखाने में मदद मिलेगी.
अर्थात सही विज्ञापन सही लोगो तक पहुँच पायेगा जिससे ग्राहक और कारोबारी दोनों को फायदा पहुंचेगा.
तो आइये जानते हैं कि अपना अपना WhatsApp Information फेसबुक के साथ शेयर होने से बचाएं !
How To Not Share Your WhatsApp Info To Facebook In Hindi
WhatsApp Information Facebook Ke Saath Share Hone Se Kaise Bachayen.
सबसे पहले WhatsApp अब आपको एक Policy दिखाएगी जो आपको WhatsApp के खोलते ही नजर आएगा.
अगर आपको ये पहले नहीं आई है तो जल्द ही प्राप्त होगी जिसमे आपको कुछ Policy बताकर आपकी सहमती मांगी जायेगी.
अगर ये पालिसी आपने अभी तक नहीं पाया है और तो आगे पाने बाले हैं जिसके लिए आपको सहमती प्रदान नहीं करना है.
यानी की जब ये Policy आपके मोबाइल में आएगी तो आपको क्या करना है इसके Step By Step जानकारी निचे दी गयी है.
STEP 1. सबसे पहले निचे स्थित Read More पर क्लिक करें. सहायता के लिए निचे का स्क्रीनशॉट देखें.
STEP 2. उसके बाद आपको निचे के स्क्रीनशॉट जैसा पेज खुलेगा अब इसके निचे में आपसे पूछा जायेगा की क्या आप अपना नंबर शेयर करने के लिए सहमत हैं ? जिसमे दिया गया बॉक्स पहले से Check होगा आपको उसे Uncheck करके Agree पर क्लिक करना है.
इस प्रकार आप फेसबुक के साथ अपना नंबर शेयर करने से बच जायेंगे.
अब यदि आपने इसे पहले ही इसके लिए सहमती प्रदान कर दी है अर्थात बॉक्स को बिना Uncheck किये आपने Agree बटन पर क्लिक कर दिया है, तो ??
तो इसके भी उपाय हैं और वो ये है कि इसके बाद भी WhatsApp आपको 30 दिनों का समय देता है जिसमे आप ये बदलाब कर सकते हैं.
अर्थात अभी भीं नंबर न शेयर करने का आप्शन आपके पास है.
ऐसा करने के लिए आप निचे के Steps को Follow करें.
STEP 1. सबसे पहले WhatsApp के Settings में जाएँ और इसके बाद Account पर क्लिक करें.
STEP 2. इसके बाद Share My Account Info को खोजें.
STEP 3. अब वहां पहले से Check आप्शन को Uncheck कर दें.
इस प्रकार आप सहमती दे देने के बाद भी इस अपना Mobile Number फेसबुक के साथ शेयर करने से बच सकते हैं.
Note : WhatsApp इसके बाद भी आपके Information का प्रयोग दुसरे चीजों के लिए कर सकती है लेकिन अब ये आपके Mobile Number और Data को Facebook के साथ शेयर नहीं कर सकती.
तो दोस्तों, इस आसान से WhatsApp Tricks से अपना Mobile Number Facebook के साथ शेयर होने से बचा सकते हैं.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !