से संबंधित एक बहुत मजेदार तथा जरुरी
Hindi Tricksलेकर एक बार फिर से मैं उपस्थित आप सभी के सेवा में.
मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ "How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi" जिसकी सहायता से आप अपने खोये हुए Android Phone का पता काफी आसानी से लगा पाएंगे वो भी बिना किसी App को अपने Android Phone में Install किये बिना.
Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me
आप इस Hindi Tricks "How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi" के माध्यम से न सिर्फ अपने Android Phone का पता लगा सकते हैं बल्क़ि उसे Lock तथा Erase भी कर सकते हैं.
अर्थात अपने Android Phone के सभी Important Data को एक क्लिक से Delete कर सकते हैं.
मुझे पूर्ण आशा है कि आप इस Hindi Tricks को जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे.
मैं भी आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे इस Hindi Tricks "How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi" पर आता हूँ और आपको बताता हूँ कि कैसे आप अपने खोये हुए Android Phone को बिना किसी App के पता लगा सकते हैं.
How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi
Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me"Android Device Manager"
सभी
Andrid Phoneमें उपस्थित एक बेहतरीन सेवा जिसके बारे हम सभी को मालूम नहीं होता है और हम इसका सही सही उपयोग नहीं कर पाते हैं.
ये बिल्कुल एक Tracking App की तरह काम करता है.
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए में किसे दुसरे App को Download नहीं करना पड़ता है.
साथ ही हम अपने काम की व्यस्तताओं के कारण हम कोई Tracking App अपने Android Phone में Install नहीं करते हैं और अपना Android Phone चोरी हो जाने पर हम इसका पता नहीं लगा पाते हैं.
ऐसी स्थिति में Android Device Manager बिल्कुल Perfect काम करता है और इसका उपयोग करना काफी आसान है.