Facebook Page Par 5000 Likes Free Me Kaise Payen.
Hi Friends, अगर आप कोई Business या Blog चलाते हैं तो उसके लिए एक Facebook Page बनाना बहुत ही जरुरी है.
क्योंकि इसके द्वारा आप अपने ग्राहकों या पाठकों को हर एक नयी जानकारी से अवगत कराते रह सकते हैं. और सच कहूँ सो ऐसा करने के लिए ये एक बेहतरीन साधन है.
जब आप Facebook Page बना लेते हैं तब तक तो ठीक है. लेकिन हमें इस पर Likes बहुत कम मिल पाता है, ऐसे में इसका दूर तक पहुंचना काफी मुश्किल है.
अपने Facebook Page पर Likes पाने के लिए आप अपने दोस्त को Invite कर सकते हैं, लेकिन इसमें भी कोई जरुरी नहीं है कि सभी आपके Facebook Page को Like कर दें.
अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत हैं तो फिर आप अपने Facebook Page पर Likes पाने के लिए Facebook Ads दे सकते हैं. लेकिन Facebook Ads के द्वारा आपको 5000 Likes पाने के लिए अच्छा खासा रुपया खर्च करना पद जायेगा.
तो अपने Facebook Page पर कम से कम 5000 Likes पाने का तरीका क्या है.
बिलकुल यही मैं आपको बताने जा रहा हूँ जो कि बिलकुल फ्री है और पूरी अच्छे तरीके से काम करती है.
Facebook Page पर 5000 Likes Free में कैसे पायें.
How To Get 5000 Facebook Page Likes Free In Hindi
Facebook Page Par 5000 Likes Free Me Kaise Payen.
अपने Facebook Profile को Facebook Page में Migrate करके आप काफी आसानी से 5000 Facebook Likes पा सकते हैं.
अपने Facebook Profile को Facebook Page में Migrate करने के लिए निचे के Steps को Follow करें.
नोट :चिंता न करें आपका Facebook Profile का कुछ भी नहीं होगा आप इसको पहले की तरह उपयोग करते रहेंगे और इसके अलावे आपका एक और पेज भी होगा जिसपर ढेर सारे Facebook Likes होंगे.
Step 1. आप अपने वर्तमान Facebook Account से या एक नया Facebook Account बनाकर जिसपर 1000 से 2000 के बिच Friends हो में लॉग इन करें. ( आप इससे कम तथा ज्यादा के लिए भी Try कर सकते हैं, ये तब भी काम करता है )
Step 2. इसके बाद यदि आप ऐसा कंप्यूटर से कर रहे हैं तो यहाँ क्लिक करें अन्यथा अगर आप मोबाइल से कर रहे हैं तो यहाँ क्लिक करें.
Steps 3. आपको निचे निचे के स्क्रीनशॉट जैसा पांच आप्शन मिलेगा जिसमे से आपको तीसरे यानि कि “How Do I Convert My Personal Account To A Facebook Page?” पर क्लिक करना है.
Steps 4. इसके बाद आपको निचे के स्क्रीनशॉट जैसा आप्शन मिलेगा जिस में आपको “Create A Facebook Page Based On Your Profile” पर क्लिक करना है.
Steps 5. इसके बाद आपको अगले स्क्रीन में “Get Sarted” क्लिक करना है.
Steps 6. Get Started पर क्लिक करते ही आपका Facebook Profile के आधार पर एक नया पेज प्राप्त हो जायेगा जो की बिलकुल नया होगा जिसपर कोई Likes नहीं होंगे.
Steps 7. अब इसपर 5000 Facebook Likes पाने के लिए ऊपर के आप्शन में स्थित Profile To Page Tools पर क्लिक करें. सहायता के लिए निचे का फिगर देखें.
Steps 8. अब यहाँ पर पहले आप्शन में आप अपने पेज का Details बदल सकते हैं. यहाँ से Next पर क्लिक करके तथा Friends पर आ जाएँ.
Steps 9. यहाँ पर आपको अपने Friends की पूरी List दिखेगी. आप Select All पर क्लिक करके
Steps 10. अभी वर्तमान में आपके जितने Friends हैं आपके Facebook Page पर उतने Likes हो जायेंगे.
Steps 11. अब इसके बाद अपने Facebook Account में 5000 Friends Add करें और उसके बाद ऊपर के Steps 7, 8 तथा 9 अपनाकर इसे Facebook Likes में बदल लें.
नोट : आपको 5000 Friends 14 दिन के अन्दर Add करना है. इससे ज्यादा दिन हो जाने पर ये Facebook Tricks काम करना बंद कर देगा.
तो दोस्तों, इस आसान से Facebook Tricks के द्वारा आप काफी आसानी से अपने Facebook Page पर 5000 Likes प्राप्त कर सकते हैं.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !