What Is VPN In Hindi
Hi Friends, यदि आप भी ये जानना चाहते हैं कि VPN क्या है और यह कैसे काम करता है तो उसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में आप सभी को दी जाएगी.
मैं इस पोस्ट में आप सभी को VPN के बारे में विस्तार से बताऊंगा और ये भी समझाऊंगा कि कैसे इसका उपयोग करके आप इसका लाभा उठा सकते हैं.
दोस्तों वीपीएन (VPN) का मतलब होता है वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network). यह के तरह का प्राइवेट नेटवर्क होता है जो किसी भी यूजर को किसी भी देश किए साईट को एक्सेस करने में मदद करता है और साथ ही यह यूजर के डाटा को शेयर भी नहीं करता है.
ये आपके लिए एक काल्पनिक IP एड्रेस तैयार करता है जो आप किसी भी देश के लिए चुन सकते हैं. इसका मतलब यह है कि यदि आप इन्टरनेट का उपयोग कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि किसी को पता न चल सके कि आप किस देश से इन्टरनेट का उपयोग कर रहे हैं तो आप वहां पर एक अनजान देश चुन सकते हैं जिससे कि आपको उस देश का एक काल्पनिक IP एड्रेस मिल जाए और किसी को पता भी नहीं चल सके.VPN का सीधा सा काम ये है कि आपकी गोपनीयता को बरकरार रखना.
वैसे वीपीएन (VPN) का उपयोग ज्यादातर बड़े कम्पनी के वेबसाइट, सरकारी वेबसाइट, एजुकेशन संस्था की वेबसाइट इत्यादि में किया जाता है ताकि इन वेबसाइट का डाटा सुरक्षित रह सके और हैकर इसी आसानी से हैक नहीं कर सकें.
वीपीएन (VPN) की सहायता से आप उस साईट को भी एक्सेस कर सकते हैं जो आपके देश में उपलब्ध नहीं है. क्योंकि वीपीएन (VPN) आपको एक दुसरे देश से होने का प्रतीत करवा देता है अपनी सेटिंग से.
सीधे तौर पर कह सकते हैं कि वीपीएन (VPN) का उपयोग अपने नेटवर्क को सुरक्षित और एन्क्रिप्ट करने के लिए किया जाता है.
तो इस तरह हम एक अच्छे वीपीएन (VPN) का उपयोग करके अपने आप को गोपनीय रख सकते हैं और साथ ही अपने मोबाइल और कंप्यूटर के डाटा को ऑनलाइन वर्ल्ड में सुरक्षित रख सकते हैं.
अब आइये जानते हैं कि आखिर वीपीएन (VPN) काम कैसे करता है ?
How Does VPN Work In Hindi ?
Vpn Kaise Kaam Karta Hai ?
तो जैसा कि मैंने आप सभी को बताया कि वीपीएन (VPN) से आप उस साईट को भी एक्सेस कर सकते हैं जो आपके देश में उपलब्ध नहीं है तो अब ये जानना जरुरी है कि यह कैसे काम करता है और आपके लिए यह कितना सुरक्षित है.
जब हम अपने मोबाइल को वीपीएन (VPN) के जरिये कनेक्ट करते हैं तो वीपीएन (VPN) यहाँ पर एक लोकल नेटवर्क की तरह काम करता है जो हमें एक काल्पनिक देश तथा IP एड्रेस प्रदान करता है.
जब आप अपने कंप्यूटर (या किसी अन्य डिवाइस, जैसे कि स्मार्टफोन या टैबलेट) को वीपीएन से कनेक्ट करते हैं, तो कंप्यूटर इस तरह काम करता है जैसे कि यह उसी स्थानीय नेटवर्क पर पर है. चूंकि आपका कंप्यूटर इस तरह व्यवहार करता है जैसे यह स्थानीय नेटवर्क पर है, यह आपको दुनिया के दूसरी तरफ होने पर भी स्थानीय नेटवर्क संसाधनों तक सुरक्षित रूप से पहुंचने की अनुमति देता है.
वीपीएन (VPN) से जब हम पहली बार कनेक्ट करते हैं तो हमारे पास एक आप्शन होता है कि हम किसी एक देश को चुनें. जब हम इस देश को सेलेक्ट कर लेते हैं तो हमारे नेटवर्क का एक वर्चुअल कनेक्शन बन जाता है जिसमे वीपीएन (VPN) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इस प्रकार जब हम किसी साईट ( जो हमारे देश में उपलब्ध नहीं है ) का एड्रेस ब्राउज़र में डालते हैं तो उस साईट को ये लगता है कि ये यूजर दुसरे देश से है और हमें उस साईट का एक्सेस मिल जाता है.
उदाहरण के लिए Netflix इंडिया में उपलब्ध नहीं था तब भी लोग Netflix को इंडिया में देख पाते थे वीपीएन (VPN) की सहायता से अपने लोकेशन को US या UK सेट करके.
तो इस तरह आप भी वीपीएन (VPN) का उपयोग करके इसका फायदा उठा सकते हैं.
यदि आप अपने कंप्यूटर में वीपीएन (VPN) का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में ओपेरा ब्राउज़र डाउनलोड कर सकते हैं तो जो फ्री वीपीएन (VPN) उपलब्ध करवाता है.
आप निचे दिए गए लिंक से ओपेरा ब्राउज़र डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसके मेनू से सेटिंग में जाकर Privacy & Security में जाना होगा और उसके बाद वह पर VPN बाले आप्शन को टिक कर देना होगा.
इस प्रकार आप काफी आसानी से वीपीएन (VPN) से कनेक्ट हो जायेंगे.
इसके अलावे इन्टरनेट बार बहुत सारे फ्री और Paid वीपीएन (VPN) उपलब्ध हैं जिनका उपयोग भी आप कर सकते हैं.
इसी तरह आप अपने मोबाइल में फ्री वीपीएन (VPN) का उपयोग करने के लिए निचे के लिंक से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.