Hi Friends
, इस समय की जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है वो है 500 तथा 1000 के नोट्स. हर कोई सिर्फ और सिर्फ इस बारे में बात कर रहा है.
- क्या मेरे 500 तथा 1000 के नोट बेकार हो गए ?
- क्या अब 500 तथा 1000 के नोट नहीं चलेंगे ?
- क्या 500 तथा 1000 के नोट को बदल सकते हैं ?
- 500 तथा 1000 के नोट को कैसे बदल सकते हैं ?
- 500 तथा 1000 के नोट को कब तक बदल सकते हैं ?
- 500 तथा 1000 का नया नोट कैसे होगा ?
- 500 तथा 1000 को कहाँ पर बदला जा सकता है ?
और न जाने क्या क्या प्रश्न 500 तथा 1000 के नोट से संबंधित पूछे जा रहे हैं.
ऐसे में, मैं इन सभी प्रश्नों का हल सिर्फ एक पोस्ट में लेकर आया हूँ जिसमे मैं बताऊंगा 500 तथा 1000 के नोटों के बारे में पूरी जानकारी ताकि आपको इससे संबंधित कोई भी परेशानी न हो :)
- Android N की पूरी जानकारी ( In Hindi )
- Android के लिए 5 Best App Locker ( Hindi )
- Best Password Manager हिंदी में ( Download )
- Bloggers के लिए टॉप 10 Chrome Extensions (Hindi)
- [Updated] Android के लिए Prisma App का APK File डाउनलोड करें
तो आइये जानते हैं 500 तथा 1000 के नोटों के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में ~
All You Need To Know About Notes Of 500 And 1000 Rupees
500 Tatha 1000 Ke Noton Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Meमैं इससे संबंधित प्रत्येक प्रश्न का हल बारी बारी से अपने इस शानदार हिंदी पोस्ट में दे रहा हूँ ताकि आप किसी भी अन्धविश्वास में न रहें.
1. क्या वास्तव में 500 तथा 1000 के नोट बंद हो चुके हैं ?
हाँ, इसमें कोई दो मत नहीं है कि अब आपके पुराने बाले 500 तथा 1000 के नोटों को कोई भी व्यक्ति नहीं लेगा. क्योंकि 8 नवम्बर 2016 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खुल कर एलान कर दिया है.
उन्होंने राष्र्ट का संबोधन करते हुए इसकी पूरी जानकारी दी है.
लेकिन फिर भी आप 500 तथा 1000 के नोटों का प्रयोग 11 नवम्बर के रात तक सरकारी अस्पताल में इसका उपयोग कर सकते हैं.
इसके अलावे आप 8 नवम्बर से 72 घंटे तक किसी भी रेलवे स्टेशन पर इसका उपयोग कर सकते हैं.
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे जहाँ पर लोग दुसरे देशों से आते हैं, अगर उनके पास 500 तथा 1000 के पुराने नोट हैं तो वे 5000 रूपये तक इसे नए नोटों में बदल सकते हैं.
2. क्या में 500 तथा 1000 के नोट बेकार हो गए ?
बिलकुल नहीं, आपके 500 तथा 1000 के नोट बिलकुल सुरक्षित हैं जिन्हें आप 30 दिसम्बर 2016 तक किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इसे जमा करके पुनः नया नोट ले सकते हैं.
यानि की अब आप 500 तथा 1000 के नोटों को किसी भी दुकान या अन्य चीजों में प्रयोग तो नहीं कर पाएंगे लेकिन बैंक में जाकर अपने पुराने 500 तथा 1000 के नोटों के बदले में नया नोट ले सकते हैं जिसका उपयोग अब हर जगह पर किया जायेगा.
3. 500 तथा 1000 के नोटों को हम कैसे बदल सकते हैं ?
अपने नोटों को बदलने का कई तरीका है जिन्हें मैं आपको निचे बता रहा हूँ ~
- किसी भी बैंक में जाकर आप अपने पुराने 500 तथा 1000 के नोटों के बदले में 100 के नोट या फिर नए नोट ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपना एक प्रूफ id तथा पैन कार्ड दिखाना होगा.
- आप डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट में भी पैसे जमा कर सकते हैं और इसके बाद इसे फिर से निकाल सकते हैं.
- आप चाहें तो किसी भी नए ATM के द्वारा भी अपने पुराने 500 तथा 1000 के नोटों को बदल सकते हैं लेकिन आप इसके द्वारा मात्र 4000 रूपये प्रतिदिन ही नोट बदल सकते हैं वो भी 24 नवम्बर 2016 तक.
4. 500 तथा 1000 के नोट बंद करने का क्या कारण है ?
500 तथा 1000 के नोट बंद करने का जो बड़े कारन हैं वो ये हैं ~
- बाजार में ब्लैक मनी का बहुत ज्यादा प्रयोग !
- भ्रष्टाचार में काफी वृद्धि !
- जाली नोटों की संख्या में काफी वृद्धि !
- मुद्रा के निर्माण के लिए गोपनीयता !
- हमारे देश के बैंकिंग तथा वितीय प्रणाली में संवर्धन !
5. 500 तथा 2000 के नए नोट्स के साथ और क्या नया है ?
वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने सिर्फ नोटों की बात की थी लेकिन इसके अलावे भी कुछ नयी मुद्रा आने वाली है जिसे बाद में भारतीय रिज़र्व बैंक ने बताया है.
नयी मुद्राओं में शामिल है 20, 100 तथा 150 के सिक्के.
जानते हैं इसके कुछ खास पहलु ~
- सिक्के जिन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक बनाने बाली है वो है 20 रूपये, 100 रूपये तथा 150 रूपये.
- ये अत्यधिक पॉलिश किये हुए सिक्के हैं.
- इन सिक्कों का रंग भी अलग अलग है. जैसे की 20 का सिक्का सुस्त चांदी जैसा, 100 का सिक्का चमकदार चांदी जैसा तथा 150 का सिक्का चमकदार सुनहरे रंग का है.
- इन सिक्कों का कोई भी बैकग्राउंड नहीं दिया गया है.
6. 500 तथा 1000 का नया नोट कैसा होगा ?
इसके नए नोट को देखने के लिए आप निचे के कुछ फोटो को देख सकते हैं जो की एक नमूना है ~