Hi Friends,
फेसबुक आज का सबसे लोकप्रिय
सोशल नेट्वर्किंगसाइट्स है जिस पर हम अपना फ्री समय बिताना पसंद करते हैं. इसके लोकप्रियता दिन पर दिन बढती जा रही है और
साथही Users भी.इससे संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट "Hindi Tricks: दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल में Log In फेसबुक को Log Out कैसे कर्रें" मैं पहले Publish कर चूका हूँ और आज मैं अपने इस पोस्ट "How To Download Facebook Videos to Computer in Hindi" में आप लोगों को फेसबुक की सबसे बड़ी समस्या को हल करूँगा.
अर्थात मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Facebook Videos को Download कर सकते हैं. वैसे तो Facebook का उपयोग करना काफी आसान है और इससे जुड़ने के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
Facebook पर अपने दोस्तों, साथ में काम करने बालों तथा अपने सम्बन्धियों से जुड़े रहते हैं और उनके साथ हो रही सभी घटनाओं की जानकारी लेते रहते हैं जिसमे वो अपने ख़ुशी के कुछ पल हम सभी के साथ शेयर करते हैं. उसमे से कुछ चीजें हमें काफी अच्छी लगती है और उसे हम अपने Computer में Save करना चाहते हैं.
Facebook Videos Download Karen Hindi Me Computer Or Mobile
हम उनके Post या Images को तो काफी आसानी से अपने कम्प्यूटर में Download कर पाते हैं पर Facebook Videos को Download करने का आप्शन नहीं देता है. ऐसे में इसकी कमी हम सभी को हमेशा महसूस होती है.
Facebook Videos Download Karen Hindi Me Computer Or Mobile
लेकिन मैं अपने इस पोस्ट "How To Download Facebook Videos to Computer in Hindi" में इस समस्या का सबसे आसान समाधान लेकर आया हूँ. अर्थात अब से आप Facebook पर किसी भी Videos को Download कर पाएंगे.
तो आइये जानते हैं ये सबसे आसान सा तरीका को जिसके माध्यम से आप Facebook Videos को Download कर पाएंगे.
Facebook Videos Ko Download Kaise Karen?
How to Download Facebook Videos in Hindi
मैं इस पोस्ट "How-to-Download-Facebook-Videos-in-Hindi" में आपको Step By Step बताने जा रहा हूँ Facebook Videos को Download करने का तरीका.
FB Videos Step
1. सबसे पहले आप उस विडियो को Facebook पर Open करें जिसे आप Download करना चाहते हैं जैसा कि मैंने निचे के
Figure में एक विडियो Open कर रखा है.FB Videos Step
2. अब अपने ब्राउज़र के Address Bar में से इस
Video का लिंक को Web Version से Mobile Versionमें बदल दें अर्थात उस लिंक में
"www" के जगह
"m" लिख दें. जैसा की निचे के Figure में मैंने किया है.
FB Videos Step
3. अब
Mobile Versionमें बदले हुए लिंक को Copy करके दुसरे Tab में खोलें या फिर वहीँ पर Enter दवाएं तथा इसके बाद
Facebook Video को Play करें.FB Videos Step 4. जब ये Video चलने लगेगा तो इस पर Right Click करें यहाँ पर आप Facebook Video को Save करने का आप्शन दिया जायेगा ( निचे का Figure देखें ). इस पर क्लिक करें.
FB Videos Step 5. अब अपने Computer में वो मनचाहा Folder चुने जिसमे आप इस Facebook Video को Download करना चाहते हैं और Save पर क्लिक कर दें. कुछ ही समय के अन्दर आपके Computer में Facebook Video Download हो जायेगा.
Download Facebook Videos in Mobile in Hindi
आप अपने मोबाइल में Facebook Videos Download करने के लिए इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं. इसे Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इस शानदार पोस्ट के बारे में जानकारी दें >> Sharing Button पोस्ट के निचे है :)
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "
HindiTechTricks.COM" को अपने
मोबाइल या कंप्यूटरमें
Bookmark(
Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने
Emailमें पाने के लिए हमें
अभी Subscribe करें.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !