Facebook Fake Chat Aur Status Kaise Banayen Hindi Me
Hi Friends,Fake Chat ( झूठा चैट ) या Fake Status ( झूठा स्टेटस ) बनाना अब एक आम बात हो गया है.
इसे हम अपने दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए उपयोग करते हैं ताकि उन्हें ये विश्वास हो सके की यह वास्तव में ये Facebook Chat And Status वास्तविक है.
आज मैं जिस साईट के बारे में आपको बनाते जा रहा हूँ उसपर आप न सिर्फ Facebook Fake Chat बल्कि इसके अलावे Facebook Fake Status, Twitter Status, Google+ Status इत्यादि और भी बहुत सारे Fake Chat बना सकते हैं.
लेकिन यहाँ पर ध्यान रखें कि या साईट सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गयी है न कि इसके गलत उपयोग के लिए.
तो आइये विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे Fake Facebook Chat तथा Status बना सकते हैं तथा अपने दोस्तों से मनोरंजन कर सकते हैं.
Create Fake Facebook Chat And Status In Hindi
Facebook Fake Chat Aur Status Kaise Banayen Hindi Me
मैं आज जिस साईट के बारे में बता रहा हूँ वो काफी मनोरंजक है और आप इससे तरह तरह के Fake Chat बना सकते हैं.
बस आपको करना ये है कि उस चीज को वहां पर लिखना है जो दिखाना चाहते हैं, उस फोटो को अपलोड करना है जिसे आप वहां पर दिखाना चाहते हैं तथा इसके बाद कन्फर्म करके इस इमेज को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है.
मैं आपको बता देता हूँ कि ये बिलकुल Real Chat तथा Status के जैसा लगता है और आपके दोस्त इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते कि ये Fake Chat या Status है.
Fake Facebook Chat बनाने के लिए निचे के Steps को फॉलो करें >
Step 1. > सबसे पहले इसे बेहतरीन वेबसाइट Simitator.Com पर विजिट करें.
Step 2. > इसके बाद आप वहां पर के दो आप्शन में से कोई एक चुनकर आगे बढ़ें. अर्थात Fake Facebook Chat के लिए Creat Facebook Chat पर तथा Fake Facebook Status के लिए Create Facebook Status पर क्लिक करें.
Step 3. > इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार नाम, मेसेज, लाइक्स, कमेंट्स, प्रोफाइल पिक्चर इत्यादि चीजें भरकर निचे स्थित Download Facebook Chat Or Post As Jpg Image पर क्लिक करें.
Step 4. > इसके बाद आपको अगले स्क्रीन में वो इमेज मिल जाएगा जिसे आप अपने कंप्यूटर में राईट क्लिक करके सेव कर सकते हैं तथा अपने मोबाइल में Save As Image पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं.
तो दोस्तों ये तो थी Fake Facebook Chat तथा Status बनाने के Hindi Tricks. अब यदि आप इसके अलावे और भी Fake Chat बनाना चाहते हैं तो आप इसके बाएं साइड में स्थित Icon पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं. निचे का स्क्रीनशॉट देखें.
आप इस साईट के द्वारा निम्न Fake Chat भी बना सकते हैं.
Note : एक बार फिर से मैं कहना चाहूँगा कि इसका उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करें किसी को हानि पहुँचाने के लिए नहीं.
तो दोस्तों, इस आसान से Facebook Tricks के द्वारा आप काफी आसानी से अपने Fake Chat बना सकते हैं.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !