Hi Friends, जैसा की आप सभी जानते हैं की Mi यानि की श्याओमी के फ़ोन भारत में काफी प्रचलित है. और इसका पिछला सबसे शानदार फ़ोन रेड्मी नोट 4 इंडिया में खूब बिका था और अभी भी बिक रहा है.
दिवाली के बाद से इस फ़ोन पर अच्छा खासा छुट ( 2000 तक ) भी दिया जा रहा है जिसका फयदा आप निचे के लिंक से उठा सकते हैं.
तो अब बात आती इसके नए और बेहतरीन फ़ोन यानि कि रेड्मी नोट 5 की.
जी हाँ, जल्द ही इंडिया में श्याओमी रेड्मी नोट 5 लांच करने जा रहा है और श्याओमी ये वादा कर रहा ही की ये पिछले फ़ोन से काफी अच्छा होगा.
कंपनी का दावा है कि इसका खूबसूरत लूक लोगों को आकर्षित करेगा. श्याओमी अपने नेक्स्ट रेड्मी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते चाइना में रेड्मी 5ए लॉन्च भी कर दिया है.
यानि की अब आपको मिलेगा और भी ज्यादा.
तो आइये जानते हैं की क्या खास आप श्याओमी के इस नए फ़ोन यानि की रेड्मी नोट 5 में देखने को मिलेगा.
All About Redmi Note 5 In Hindi
Redmi Note 5 Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Meबताया जा रहा है कि रेड्मी नोट 5 में सबसे ज्यादा फोकस किया गया है वो है इसकी बैटरी. यानि कि अब मिलेगा आपको और भी ज्यादा बैटरी बैकअप और आप एन्जॉय कर सकेंगे और भी ज्यादा लम्बे समय तक अपने मोबाइल से. खबर के अनुसार यह फोन 4000Mah बैटरी के साथ आएगा.
> इस फ़ोन के कुछ खास Features निम्न हो सकते हैं >
> इस फोन में बेज़ल लेस डिजाईन देखा जा सकता है.
> यह फोन 5.99 इंच के FHD 2160*1440 पिक्सदो वैरिएंट हो सकते हैं.
> रेड्मी नोट 5 स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है.
> 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. जबकि दूसरा 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
> कैमरे के सेक्शन में Note 5 में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है. फोन फास्ट चार्जिंग 3.0 सपोर्ट वाली 4000 Mah की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है. क्नेटिविटी के लिए फोन में Volte, Bluetooth, Wi-Fi 802, GPS और USB हो सकता है.
> लिक हुई जानकारी में शाओमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होने का भी पता चला है। रियर कैमरे एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आएगा। फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर होने की उम्मीद है। देखा जाए तो शाओमी रेडमी नोट 4 की तुलना में रेडमी नोट 5 में कैमरे के विभाग बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
> फोन के गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक वेरिएंट में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्राइड 7.1 नूगट बेस्ड MIUI9 पर काम करेगा.
> मीडिया में कहा जा रहा है की यह फोन 630 एसओसी के साथ आ सकता है.
> यह स्मार्टफोन 999 युआन में बेस वैरिएंट ऑफर करेगा, जो की करीब 10,000 रुपए है. जबकि हाई एंड वैरिएंट 1299 युआन में आएगा, यानी की 13000 रुपए तक आ सकती है. हालाकि कपंनी ने इसका फाइनल रेट नहीं बताया है. संभावना है कि 11 नवंबर को मोबाइल लांच कर दिया जाएगा.
बाकि की शेष जानकारी तो तभी पता चलेगा जब ये फ़ोन इंडिया में लांच कर दिया जायेगा. और जैसे ही इंडिया में ये फ़ोन लांच होता है आपको ये जानकारी सबसे पहले इसी साईट पर मिलेगी.
तो इस साईट को बुकमार्क करना न भूलें.
तो आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "
HindiTechTricks.COM" को अपने
मोबाइल या कंप्यूटरमें
Bookmark(
Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने
Emailमें पाने के लिए हमें
अभी Subscribe करें.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे
Facebookया
Twitterजैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर
शेयरकरके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !