How To Add Facebook Comment Plug-In In Your Blogger(BlogSpot) Blog In Hindi
Hi Friends, क्या आप भी "HindiTechTricks.Com(HTT)" की तरह अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Boxलगाना चाहते हैं. अगर हाँ, तो मैं ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है.
हम सभी जानते हैं की Blogger(BlogSpot) Blog का Comment Box पाठकों पर ज्यादा Impression नहीं डाल पाता है ऐसे में जरुरी है कि हमारे Blogger(BlogSpot) Blog में एक अच्छा Commenting System हो जिसमे Facebook Comment Plug-In एक अच्छा आप्शन है जिससे आपके ब्लॉग पर Comment करना पाठकों के लिए काफी आसान होता है.
अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Box लगाने से आपने Blogger(BlogSpot) Blog पर आने वाले Comments को बेहतर तरीके से Monitor कर पाएंगे. साथ ही Facebook Comment Box आपके पाठकों को Comment करने के साथ साथ इसे अपने Timeline पर शेयर करने का भी आप्शन देता है जिससे आपके ब्लॉग की Traffic बढाने में मदद मिलती है.