Hi Friends, अगर आप भी “HindiTechTricks.COM (HTT)” की तरह अपने Blogger ब्लॉग में Facebook Comment Box लगाना चाहते हैं तो इसके लिए जरुरी है कि आप एक पास एक Facebook App ID हो जिसके लिए आपको Facebook पर अपना एक App बनाना होगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि App कैसे बनायें जाएँ, मुझे तो Coding आती ही नहीं है, लेकिन चिंता मत कीजिये इसे बनाने के लिए आपको Coding जानने की कोई आवश्यकता नहीं है और हमारे इस
में बिल्कुल Perfect काम करता है.
इससे पहले Facebook App ID Create करना काफी आसान था पर Facebook में नए Update के साथ थोडा सा ये जटिल हो गया है. लेकिन मेरा ये Step By Step Guide इसे आपको जटिल प्रतीत नहीं होने देगा और इसे आप काफी आसानी से बना पाएंगे.
How To Create Facebook App ID In Hindi 2016
2016 Me Hindi Me Facebook App ID Kaise Banayen ?
2016 में Facebook App ID बनाने के लिए निचे के आसान से Steps को Follow करें >>
STEP 1. > सबसे पहले अपने Facebook Account में Log In करें.
STEP 2. > Facebook App ID बनाने के लिए आपके Facebook Account को Developer Account के रूप में Register करना होगा. ऐसा करने के लिए यहाँ क्लिक करकेFacebook For Developers पर जाएँ.
STEP 3. > अब ऊपर के दायें कोने में स्थित Register आप्शन पर क्लिक करें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.
STEP 4. >
Register पर क्लिक करने के बाद एक Pop-Up खुलेगा जिसे Yes करके Register पर क्लिक करें. आपको इसके बाद एक नए Pop-Up में इसकी Confirmation मिल जाएगी.
STEP 5. > इसके बाद ये खुद आपको एक लिंक पर Redirect करेगा जिसमे निचे के Figure जैसा आपके पास चार आप्शन होगा. (अगर आपको ये खुद Redirect नहीं करता है तो वहां जाने के लिए यहाँ क्लिक करें)
STEP 6. > इन चारों आप्शन में से Website पर क्लिक कर दें.
STEP 7. > अब आपको यहाँ पर अपने Facebook App का नाम लिखना है जैसा कि हमने अपने Facebook App का नाम “Hindi Tech Tricks” लिखा है. इसके बाद ‘Create New Facebook App Id‘ पर क्लिक कर दें.
STEP 8. > अगले Window में आपको अपने Facebook App की Category चुननी है. आप कोई भी Category चुन सकते हैं या फिर मेरी तरह ‘Apps For Pages‘ पर क्लिक कर दें.
STEP 9. > इसके आगे नए Window में थोडा निचे जाने पर आपको अपने Blog का Link डालना है जैसा कि निचे के Figure में हमने अपने Blog का Link “hinditechtricks.com” डाला है.
STEP 10. > इसके बाद आपको निचे के Figure जैसा आप्शन दिखेगा. इसमें ‘Skip To Developer Dashboard‘ पर क्लिक कर दें.
STEP 11. >
अब इस Final Window में आपका
Facebook App IDबन चूका है. इसे अपने Computer में अच्छी तरह Save कर लें तथा साथ ही App Secret को भी Show करके इसे अपने Computer में Save कर लें हालाँकि यहाँ पर आपको App Secret का कोई उपयोग नहीं है.
तो दोस्तों ये Facebook App ID Create करने कि बहुत ही आसान Hindi Tricks. जैसा कि हमने अपने पोस्ट के शुरुआत में ही कहा था कि इसके जरुरत आपको अपने Blogger Blog में Facebook Comment Plug-in Install करने में काम आता है.
इसलिए मैं आपको अपने अगले पोस्ट में बता रहा हूँ कि अब आप कैसे अपने Blogger Blog में Facebook Comment Plug-in लगा सकते हैं 🙂