Hi Friends, यदि आपके पास किसी भी कंपनी ( जैसे कि Airtel, Vodafone, Jio, Idea, Aircel इत्यादि ) का सिम है तो आपके लिए ये जानकारी काफी लाभदायक साबित होगी.
कई बार हमारे सिम में PUK Code लग जाता है और हम अपने ही सिम को खोल नहीं पाते हैं ऐसे में आपके लिए ये जानना जरुरी है की आखिर PUK Code होता क्या है और इसे कैसे प्राप्त करते हैं.
आप पूरी तरह निश्चिन्त रहें क्योंकि इस पोस्ट में आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद आप अपने सिम में लगे PUK Code को काफी आसानी से खोल पाएंगे बस आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
What Is PUK Code And How To Get It In Hindi?
PUK Code Kya Hai Aur Sabhi Sim Ka PUK Code Kaise Pata Karen.सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है कि PUK Code आखिर है क्या. तो आपको बता दें कि PUK का फुल फॉर्म होता है Personal Unblocking Key. यानि कि ये हर एक सिम के लिए अलग अलग होता है और ये जिस सिम के लिए है उसी के लिए काम करेगा.
PUK Code सामान्तः आपके सिम के सिक्यूरिटी के लिए लगाया जाता है. यहाँ पर आप सभी को ये भी जानना जरुरी है की आखिर PUK Code लगता क्यों है ?
PUK Code के लगने का मुख्य कारन है आपके सिम में लगे PIN Code का तीन से अधिक बार गलत इंटर करना.
यानि की जब आप अपने सिम PIN और mPIN सेट करते हैं ताकि जब ये सिम किसी दुसरे मोबाइल में प्रयोग किया जाये तो पहले पिन इंटर करना पड़े तभी ये सिम चालू हो, और जब यहीं पिन तीन से अधिक बार गलत इंटर कर दिया जाता है तो आपके सिम पर अपने आप PUK Code लग जाता है जो आप अपने आप नहीं खोल सकते हैं यहाँ तक कि आप अपने PIN या mPIN को सही इंटर करके भी नहीं.
अपने सिम का PUK Code पता करने के लिए आपको निचे बताये अनुसार प्रोसेस को फॉलो करना होगा तभी जाकर आपका सिम Unblock होगा.
आपको बता दें कि यदि आप ये PUK Code 10 बार गलत इंटर कर देते हैं तो आपका ये सिम सदा के लिए बंद हो जायेगा और आपको नया सिम लेना होगा.