How To Add Facebook Comment Plug-In In Your Blogger(BlogSpot) Blog In Hindi
2016 Me Apne Blogger(BlogSpot) Blog Me Facebook Comment Box Kaise Lagayen Hindi MeHi Friends, क्या आप भी "
HindiTechTricks.Com(HTT)" की तरह अपने
Blogger(BlogSpot) Blogमें
Facebook Comment Boxलगाना चाहते हैं. अगर हाँ, तो मैं ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है.
हम सभी जानते हैं की
Blogger(BlogSpot) Blogका Comment Box पाठकों पर ज्यादा Impression नहीं डाल पाता है ऐसे में जरुरी है कि हमारे Blogger(BlogSpot) Blog में एक अच्छा
Commenting Systemहो जिसमे
Facebook Comment Plug-Inएक अच्छा आप्शन है जिससे आपके ब्लॉग पर Comment करना पाठकों के लिए काफी आसान होता है.
अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Box लगाने से आपने Blogger(BlogSpot) Blog पर आने वाले Comments को बेहतर तरीके से Monitor कर पाएंगे. साथ ही Facebook Comment Box आपके पाठकों को Comment करने के साथ साथ इसे अपने Timeline पर शेयर करने का भी आप्शन देता है जिससे आपके ब्लॉग की Traffic बढाने में मदद मिलती है.
तो आइये Step By Step जानते हैं कि अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Box कैसे लगा सकते हैं >>
How To Add Facebook Comment Box In Your Blogger(BlogSpot) Blog In Hindi
2016 Me Apne Blogger(BlogSpot) Blog Me Facebook Comment Plug-In Kaise Lagayen Hindi MeSTEP 1. >
सबसे पहले अपने Blogger(BlogSpot) Blog में
Sign Inकरें. अब
Dashboardमें
Templateपर क्लिक करें तथा अपने
Blogger Templateका Back Up ले लें ताकि कोई गलती होने पर इसे दुबारा अपने Blogger Blog में Upload कर सकें. (
Blogger Template को कैसे खोजें तथा इसे Upload करें ?)
STEP 2. > अब 'Edit HTML' पर क्लिक करें ताकि आप अपने Template के Coding में कुछ बदलाब कर सकें.
STEP 3. >
अब "
Ctrl+F" दवाएं तथा "
<>" Code के लिए Search करें तथा ठीक इसके सामने निचे दिए गए Code को Copy करके Paste कर दें.
xmlns:fb='http://www.facebook.com/2008/fbml'
STEP 4. >
ध्यान रहे आपने इस Code के आगे तथा पीछे Space डाला है. इसे बेहतर से समझने के लिए निचे के Code को देखें और देखें कि आपका Code भी बिल्कुल ऐसा ही दिख रहा है.
xmlns:fb='http://www.facebook.com/2008/fbml' b:version='2' class='v2' expr:dir='data:blog.languageDirection' xmlns='http://www.w3.org/1999/xhtml' xmlns:b='http://www.google.com/2005/gml/b' xmlns:data='http://www.google.com/2005/gml/data' xmlns:expr='http://www.google.com/2005/gml/expr'
STEP 5. >
ऐसा करने के बाद फिर से "
Ctrl+F" दवाएं तथा "
" के लिए Search करें. अब निचे दिए Code को Copy कर के "
" के निचे Paste कर दें.
STEP 7. >
यहाँ पर
Facebook_App_IDके जगह अपने
Facebook App IDको लिख दें जिसे आपने हमारे पिछले पोस्ट "
2016 में Facebook App ID कैसे बनायें ?" के द्वारा बनाया था.
STEP 8. > अब Dashboard से 'Layout' Tab पर क्लिक करें.
STEP 9. > अब आप जहाँ पर Facebook Comment Box रखना चाहते हैं वहां पर एक HTML/JavaScript Gadget Add करें. इसके लिए बेहतर जगह Blog Posts से निचे है इस लिए मैंने निचे के Figure में इसे Blog Posts के निचे Add किया है.
STEP 10. >
अब निचे दिए गए Java Code को Copy करके उस HTML/JavaScript Gadget में Paste कर दें.
STEP 11. > अब आप उपर के Code में Height और Width को अपने इच्छानुसार बढ़ा या घटा सकते हैं ताकि Facebook Comment Box आपके Blogger Blog में बिल्कुल Fit बैठे.
तो दोस्तों ये थी अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Plug-In Add करने का आसान Hindi Tricks.