Blogger Blog Me SEO Friendly Images Kaise Optimize Karen.
Hi Friends,
निश्चित रूप से अगर आप
Blogger Blog को अच्छे से Search Engine में लाना चाहते हैं तो SEO Friendly Images इसमें के महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.SEO Friendly Images लगाने से ये Search Engine में आएगा और इस प्रकार आप Search Engine Traffic बढेगा.
जानकारी के आभाव में हम बस किसी Best Photo Editor से Images बनाते हैं और उसे Directly अपने Blogger Blog पर Upload कर देते हैं.
हमें ये पता नहीं होता है कि इस प्रकार करने से हमें Search Engine कोई Traffic प्राप्त नहीं होगा.
अतः आप चाहते हैं कि Search Engine जैसे Google, Yahoo, Bing इत्यादि से आपको ढेर सारे Traffic प्राप्त हो तो इसमें SEO Friendly Images एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
Blogger Blog से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट निचे हैं आप इसे जरुर पढ़ें.
- Blog या Website बनाने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए ?
- Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करें ?
- Blogger Blog में एक पेज में सभी पोस्ट कैसे दिखाएँ?
- Blogger Template को कैसे खोजें तथा इसे Upload करें ?
- Blogger वशिष्ठ कपूर के साथ Exclusive Interview हिंदी में !
- Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Plug-In कैसे लगायें ?
- Bloggers के लिए टॉप 10 Chrome Extensions (Hindi) - New!
तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने Blogger Blog के लिए SEO Friendly Images Optimize कर सकते हैं.
How To Make Images SEO Friendly In Blogger In Hindi
Blogger Blog Me SEO Friendly Images Kaise Optimize Karen.किसी भी Images को Blogger Blog पर Directly अपलोड कर देना नए ब्लॉगर की सबसे बड़ी भूल होती है.
अगर आप भी इस गलती को अभी तक करते आये हैं तो कोई बात नहीं आगे से इसे बेहतर कर के आप इसमें सुधार कर सकते हैं.
अपने Blogger Blog के लिए SEO Friendly Images तैयार करने की पूरी जानकारी निचे दी गई है.
Keep Reading ............... Keep Learning :)