Hi Friends, X
iaomi ने अपना नया और बेहतरीन फ़ोन Redmi 4को लांच कर दिया है जिसके बारे में पूरी जानकारी आप सभी को इस पोस्ट में मैं दूंगा.
Xiaomi ने अपने इस फ़ोन का तीन वरिंट्स लांच किया है जो आप अपने बजट अनुसार खरीद सकते हैं.
तो आइये जानते हैं Xiaomi के रेड्मी 4 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.
Full Information About Redmi 4 In Hindi
Redmi 4 Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me,Xiaomi के Redmi 4 के बारे में
आपको बता दें की Xiaomi ने अपने इस फ़ोन को 16 मई 2017 को एक इवेंट में इंडिया में लांच किया है. आपको ये भी बता दें कि Xiaomi का ये फ़ोन इंडिया में वहीँ है जो अभी चाइना में Redmi 4X के नाम से बेचा जा रहा है.
लेकिन Redmi 4 इंडिया में बना है इसलिए इसका नाम उससे अलग रखा गया है.
See Live Video Here >
Xiaomi के Redmi 4 की इंडिया में कीमत
Xiaomi ने अपने इस फ़ोन को तीन वैरिएंट में पेश किया है और जिनकी कीमत उनकी गुणवत्ता के अनुसार अलग अलग है.
- 2 जीबी रैम / 16 जीबी स्टोरेज वैरिएन्ट का मूल्य 6,999 रुपया है.
- 3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज वैरिएन्ट का मूल्य 8,999 रुपया है.
- 4 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज वैरिएन्ट का मूल्य 10,999 रुपया है.
यह मैट ब्लैक एंड एलिगरीय गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
Xiaomi के Redmi 4 को कब से और कहाँ से खरीद सकते हैं ?
Xiaomi के Redmi 4 को खरीदने के लिए आपको 23 May तक इंतजार करना होगा क्योंकि इसका पहला फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न पर 23 मई को ही होगा. जिसे आप निचे के लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं.
इसके अलावे आप इस फ़ोन को इसी समय पर Mi.Com पर भी खरीद सकते हैं. साथ ही आप Mi.Com पर इसके लिए प्रेबूकिंग भी कर सकते हैं और फिर इसे बाद बंगुलुरु स्थित इसके मी होम से इसे खरीद सकते हैं.
Xiaomi के Redmi 4 का Specifications
Xiaomi के Redmi 4 ड्यूल सिम ( Micro + Nano ) को सपोर्ट करता है. यह एमआईयूआई 8 एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमॉलो पर आधारित है. यह रियर पैनल पर ऑल-मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर पेश करता है. इसमें 5 इंच का एचडी (720X1280 पिक्सेल) 2.5 डी घुमावदार कांच डिस्प्ले है, और यह 2 जीबी / 3 जीबी / 4 जीबी रैम के साथ एक 1.4Ghz ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन 435 एसओसी द्वारा संचालित है.
रेड्मी 4 में LED Flash के साथ F/2.0 Aperture का 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है.
जैसा कि हमने बताया है, Xiaomi Redmi 4 16GB, 32 जीबी, और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा तथा साथ ही इसे माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 128 GB तक बढाया जा सकता है.
रेडमी 4 पर कनेक्टिविटी Option में 4 जी Volte, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ वी 4.1 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं. इसके साथ एक अतिरिक्त सेंसर भी आता है.
इसका बाजार लगभग 150 ग्राम है और इसकी बैटरी 4100 एमएएच की है.
बाकि के रेड्मी फ़ोन की तरह यह भी कई विशेषताएं पेश करता है इनमें ऐप लॉक (एप के लिए पासवर्ड और फ़िंगरप्रिंट लॉक), सेकंड स्पेस (बहु-अकाउंट प्रोफाइल की अनुमति), और दोहरी ऐप (उपयोगकर्ताओं को एक साथ दो अलग-अलग व्हाट्सएट खातों का इस्तेमाल करने की इजाजत देता है).
तो दोस्तों ये थी Xiaomi के Redmi 4 के बारे में पूरी जानकारी और इसके अलावे अगर और विस्तार से आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करके जान सकते हैं.
आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी.