Hi Friends,
Jioके DTH की चर्चा तो आप काफी दिनों से सुन रहे थे यहाँ तक की लांच से पहले इसके Images भी इन्टरनेट पर आ चुके हैं. लेकिन इसके लांच होने से पहले ही Airtel ने अपना और बेहतरीन Airtel Internet TV को आज यानी कि 12 अप्रैल को लांच कर दिया है.
अब Airtel Internet TV की क्या खासियत है या इसमें क्या नया मिलने वाला है वो सारी चीजें मैं इस पोस्ट में आप सभी को बताऊंगा.
आप इस पोस्ट में क्या क्या पढेंगे ~
- Airtel Internet TV क्या है ?
- Airtel Internet TV का Price क्या है ?
- Airtel Internet TV कैसे खरीद सकते हैं ?
चुकी अभी Jio DTH लांच नहीं किया गया है इसलिए Airtel Internet TV का उसके साथ तुलना करना ठीक नहीं होगा फिर भी मैं Airtel Internet TV के बारे में सभी विशेषताएं, इसका दाम, इसे कैसे खरीदें उसकी पूरी जानकारी मैं दे रहा हूँ.
About Airtel Internet TV In Hindi
Airtel Internet TV Ke Bare Me Puri Jankari Hindi MeAirtel Internet TV क्या है ?
Airtel Internet TV एयरटेल की एक DTH सेवा है जो आज ही लांच किया गया है. एयरटेल इसके बारे में बताता है कि यह भारत का पहला इन्टरनेट टीवी है जो एंड्राइड टीवी से लैस हाइब्रिड DTH सेट टॉप बॉक्स पर चलेगा.
Airtel Internet TV Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me
इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देता है. यानी कि अगर आपके पास पहले से स्मार्ट टीवी है तो ठीक है नहीं तो ये आपके लिए यही काम कर देगा और आपके साधारण टीवी को भी स्मार्ट टीवी में अपने सेटअप बॉक्स की सहायता से कर देगा.
साथ ही इस टीवी पर आप गेम्स तथा एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं और उसका आनंद अपने टीवी पर उठा सकते हैं.
Airtel Internet TV की खासियत बताते हुए इनके CEO बताते हैं कि इसमें सैटेलाइट के जरिए चलने वाले 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ साथ नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले गेम्स , एयरटेल मूवीज जैसे और भी कई फीचर पहले से मौजूद हैं जिनका आनंद आप उठा सकते हैं.
इसके अलावे आप गूगल प्ले स्टोर की सहायता से इसमें अपना पसंदीदा प्रोग्राम या गेम्स को डाउनलोड कर उसका आनंद उठा सकते हैं.
- Airtel तथा दुसरे Networks से Reliance Jio 4G में कैसे जाएँ (In Hindi)
- Jio Summer Offer की पूरी जानकारी ( In Hindi ) - New!
- Jio के 'धन धना धन ऑफर' की पूरी जानकारी ( In Hindi ) - New!
- JioFi के बारे में पूरी जानकारी ( In Hindi )
- Reliance Jio 4G की पूरी जानकारी ( In Hindi ) - New!
- Reliance Jio 4G सिम ऑनलाइन कैसे पायें ? ( In Hindi )
- Reliance Jio मात्र 99 रूपये में 2018 तक फ्री :)
साथ ही इससे चलने वाले स्मार्ट टीवी में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंटेंट में आसानी से स्विच किया जा सकता है. इसके लिए आपको अलग से दूसरा Device का प्रयोग नहीं करना होगा. यानि कि मल्टीपल डिवाइस को जोड़ने हटाने का झंझट खत्म.
इसकी सबसे बड़ी खासियत में ये भी एक है कि इसमें Voice आधारित रिमोट कण्ट्रोल होगा. यानी कि आप जिस चैनल का नाम अपने रिमोट में लेंगे वो चैनल आपके टीवी में चलने लगेगा.
साथ ही आप इसमें मोबाइल फ़ोन के कंटेंट भी टीवी पर एक्सेस कर सकते हैं क्योंकि यह क्रोम कास्ट को सपोर्ट करता है.
Airtel Internet TV का दाम क्या है ?
Airtel Internet TV की अगर Price की बात करें तो यह आपको
अमेज़न पर 4999रूपये में मिल रही है जिसमे आपको तीन महीने तक सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसी में सेटअप बॉक्स का दाम भी शामिल है यानि कि आप मात्र 4999 रूपये में सेटअप बॉक्स के साथ इसके तीन महीने तक का सब्सक्रिप्शन भी पायेंगे.
Airtel Internet TV Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me
इतना ही नहीं अगर आप चाहते हैं कि ये सब्सक्रिप्शन आपक पुरे एक साल के लिए मिले तो इसे भी आप अमेज़न से पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपक 7999 रूपये देने होंगे.
साथ मौजूदा प्लान में 25GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है.
Airtel Internet TV कैसे खरीदें ?
अगर आप Airtel Internet TV को खरीदना चाहते हैं तो फिलहाल यह
अमेज़न परउपलब्ध है. जिसे आप निचे के लिंक से खरीद सकते हैं.
Airtel Internet TV ऑफलाइन कब मिलने लगेगा उसकी जानकारी अभी नहीं है लेकिन आशा है जल्द ही ये बाजार में भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
तो आशा है Airtel Internet TV से सम्बंधित ये पूरी जानकारी आपको पसंद आई होगी.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "
HindiTechTricks.COM" को अपने
मोबाइल या कंप्यूटरमें
Bookmark(
Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने
Emailमें पाने के लिए हमें
अभी Subscribe करें.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे
Facebookया
Twitterजैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर
शेयरकरके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !