यदि आपसे पूछा जाए कि 2019 में इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्वकप में किस टीम के सिर ताज सजेगा तो आप किस टीम का नाम लेंगे?
नई दिल्ली: यदि आज आपसे ये पूछा जाए कि साल 2019 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेल े जाने वाले वनडे विश्वकप में किसके सिर 'विश्व विजेता' का ताज सजेगा तो आप किस टीम का नाम लेंगे? कुछ लोगों के लिए फिलहाल जवाब देना मुश्किल होगा या कुछ लोग ऑस्ट्रेलिया या भारत जैसी टीमों का नाम संभावित विजेता के रूप में लेंगे।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैग्रा की इस मामले में राय कुछ अलग है। मैग्रा के अनुसार 2019 में विश्वकप खिताब इंग्लैंड की टीम जीत सकती है क्योंकि पिछले दो साल में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। मैग्रा ने कहा, हाल ही में मैंने इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में जो खेल देखा है वह शानदार है। यदि उसने ऐसा ही प्रदर्शन किया तो 2019 में विश्वकप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार होगी।
मैग्रा ने आगे कहा, उन्होंने अपने पिछले 22 मैचों में से 19 में जीत हासिल की है। यदि वो इसी लय में जीत हासिल करते रहे और हार जीत के इसी अनुपात को बरकरार रखने में सफल रहे तो उन्हें उनकी घरेलू सरजमीं पर हराना मुश्किल होगा।
मैग्रा ने इंग्लैंड टीम को चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी प्लानिंग विश्वकप को लेकर शुरू हो गई है तो ये समय अपने चरम पर आने का नहीं है। इंग्लैंड के सामने अभी चुनौती न केवल खेल के इस स्तर पर बने रहने की है बल्कि इसे अगले 12 महीने में सुधार भी करना है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, लेकिन जिस तरह टीम विकसित हो रही है उससे तो ये लगता है कि वो कुछ अच्छा करेंगे। इयान मोर्गन कप्तान के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि टीम के अंदर वास्तविक आत्मविश्वास है और मैदान पर जाकर आजादी के साथ अपना नेचुरल प्रदर्शन करती है। ये वो एटीट्यूड है जो आपको वनडे क्रिकेट के लिए चाहिए।
इंग्लैंड की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए मैग्रा ने आगे कहा, उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है और सभी अपने गेमप्लान से अच्छी तरह वाकिफ हैं। जो रूट का नंबर चार पर बल्लेबाजी करना बिलकुल सही है। वही शुरुआती बल्लेबाजों की तरह तेज तर्रार नहीं है वो गेंद को मैदान के चारों तरफ मारते हैं जिससे कि उनकी टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। वो वनडे में कप्तानी के दवाब से दूर खुलकर बल्लेबाजी करते हैं ये उनके लिए अच्छा है।
ग्लैन मैग्रा ने की भविष्यवाणी, 2019 में भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बनेगी विश्व चैंपियन