IPL 2018 के 32 मैच हो चुके हैं. यानी आधा सीजन निकल चुका है. इनमें एक से एक करीबी मुकाबले देखने को मिले हैं. टीमें जीतने के लिए आखिरी गेंद तक फाइट मारती दिखी हैं और टाइट फील्डिंग और अद्भुत कैच आईपीएल को और ज्यादा रोमांचक बनाते हैं. इस सीजन भी टीमों का फील्डिंग लेवल काफी ऊपर उठा है. विदेशी खिलाड़ियों समेत इंडियन प्लेयर्स भी कैच लेने में जी जान लगाते दिखे हैं. अब ये वीडियो देखिए जिसमें इस IPL सीजन के 10 बेहतरीन कैच हैं.
टॉप 10 कैच:
इन 10 कैचों में से हर कैच खास है. मगर दिल्ली के ट्रेंट बोल्ट ने जो बाउंड्री पर विराट कोहली का जो कैच लपका है वो अविश्वसनीय है. खुद विराट कोहली वो कैच देखकर चौंक गए थे. हालांकि इस लिस्ट में कोहली का लिया कैच भी है मगर ट्रेंट बोल्ट के इस कैच के सामने बाकी सब पीछे हो जाते हैं. अभी तक के सीजन में इसे ही बेस्ट कैच कहा जा सकता है. जैसे-जैसे सीजन आगे अपने अंत की तरफ बढ़ेगा, टीमें और ज्यादा फाइट मारेंगी. ऐसे में सीजन के आखिर में एक बार फिर देखेंगे कि कौन से कैच यादगार हैं.
IPL 2018: Best 10 catches of the season with Trent Boult's stunner at the fence