भारतीय क्रिेकेट टीम में एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऋषभ ने फिरोज शाह कोटला के मैदान पर 63 गेंद पर नाबाद 128 रन की पारी खेल ी। इस पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के भी जड़े। अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान ऋषभ आईपीएल 11 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और कुल तीसरे बल्लेबाज बने। उनकी शानदार पारी की बदौलत दिल्ली हैदराबाद के सामने 187/5 रन बनाने में कामयाब रहे। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान पंत ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
आईपीएल में शतक जड़ने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज
ऋषभ पंत ने जैसे ही 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया वह आईपीएल के ग्यारह साल के इतिहास में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा। आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम दर्ज है। पांडे ने साल 2008 में 19 साल 253 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ा था। सबसे कम उम्र में शतक जड़ने के मामले में संजू सैमसन तीसरे स्थान पर हैं। सैमसन ने 22 साल 151 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ा था।
आईपीएल में 1 हजार रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
पंत भले ही आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज नहीं बन सके लेकिन हैदराबाद के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने सबसे कम उम्र में 1 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया। पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है। पंत से पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम दर्ज था। संजू ने 21 साल 183 दिन की उम्र में आईपीएल में 1 हजार रन पूरे किए थे। इस मामले में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं विराट ने 22 साल 175 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।
आईपीएल का पचासवां शतक
ऋषभ पंत का शतक आईपीएल इतिहास का पचासवां शतक है। साल 2008 में आईपीएल के पहले मैच में ही केकेआर की ओर से खेलते हुए ब्रैंडन मैकुलम ने नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। इसके बाद साल 2013 में शेन वॉटसन ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए आईपीएल इतिहास का 25वां शतक जड़ा था। अब आईपीएल में शतकों का अर्धशतक ऋषभ पंत ने पूरा किया।
आईपीएल में शतक जड़ने वाले 13वें भारतीय
ऋषभ पंत आईपीएल में शतक जड़ने वाले 13 वें भारतीय बल्लेबाज है। आईपीएल में भारत के लिए शतक जड़ने का सिलसिला मनीष पांडे ने शुरु किया था। इसके बाद यूसुफ पठान, मुरली विजय, पॉल वलथाटी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग,अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, विराट कोहली और संजू सैमसन ही ये कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक क्रिस गेल ने जड़े हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 4 शतकों के साथ विराट कोहली हैं। डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स ने 3-3 और ब्रैंडन मैकुलम, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, एडम गिलक्रिस्ट और हाशिम अमला ने आईपीएल में 2-2 शतक जड़े हैं।
आईपीएल 11 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
सनराइजर्स के खिलाफ नाबाद 128 रन की पारी खेलकर ऋषभ पंत मौजूदा सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल 11 के 11 मैचों की 11 पारियों में पंत के नाम 521 रन दर्ज हो गए है। ये रन उन्होंने 52.10 की औसत और 179.65 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस शतक से पहले उन्होंने मौजूदा सीजन में 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। वह आईपीएल के 11 साल के इतिहास में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
आईपीएल 11 में सबसे ज्यादा छक्के
पंत के नाम आईपीएल 11 में अबतक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो इस मामले में अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी पर आ गए हैं। दोनों ने इस सीजन 27-27 छक्के जड़े हैं। हालांकि ऋषभ ने इसके लिए धोनी से एक मैच ज्यादा खेला है। धोनी ने 27 छ्क्के 10 मैच में जबकि पंत ने 11 मैच में लगाए हैं। वह एक आईपीएल सीजन में 25 से ज्यादा छक्के जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं।
IPL और टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर
पंत ने 128 रन की पारी खेलकर टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले आईपीएल में किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर मुरली विजय के नाम दर्ज था। मुरली ने साल 2010 में चेन्नई की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में 127 रन की पारी खेली थी।
मौजूदा सीजन की सबसे बड़ी पारी
ऋषभ पंत की 128 रन की पारी मौजूदा सीजन में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले शेन वॉटसन की 106 रन की पारी इस सीजन की सबसे बड़ी पारी थी जो उन्होंने चेन्नई की ओर से राजस्थान के खिलाफ पुणे में खेली थी।