सोनम की शादी हो चुकी है. शादी की ख़बरें देख-देख आंखें लाल हो गईं अगर ये नहीं समझ आया कि कौन किसका भाई-बहन है. एक तो वैसे भी शादी के सब मेहमान एक जैसे लगते हैं. ऊपर से एक ही फ्रेम में इतने सारे कपूर एक साथ देखकर दिमाग का दही हो गया. तो बहनों, मैंने पूरी पढ़ाई कर ली. और अब ये बताने के लिए तैयार हूं कि कपूर खानदान में कौन किसका क्या लगता है.
सुरिंदर कपूर – सोनम के ग्रैंडफादर थे. 2011 में उनकी मृत्यु हो गई. सुरिंदर बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक थे. वांटेड, सिर्फ़ तुम और नो एन्ट्री जैसी हिट फिल्मों को उन्होंने ही प्रोड्यूस किया था. बॉलीवुड में उनकी एंट्री पृथ्वीराज कपूर ने करवाई थी.ज़्यादातर लोग इस फैक्ट को भी नहीं जानते कि रिश्ते में पृथ्वी सुरिंदर के फर्स्ट कजिन लगते हैं.
निर्मल कपूर – सुरिंदर कपूर की पत्नी और सोनम की ग्रैंडमदर निर्मल साधारण सी महिला हैं. जिन्हें बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर रहना ही पसंद है. बॉलीवुड की गिनी-चुनी पार्टियों में ही उन्हें देखा जाता है. बोनी, अनिल, संजय और रीना मारवाह. निर्मल और सुरिंदर के ही बच्चे हैं.
बोनी कपूर – कपूर भाइयों में सबसे बड़े बोनी कपूर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ को भी बोनी ने ही प्रोड्यूस किया था. इनकी पहली शादी मोना शौरी से हुई थी. हालांकि यह शादी 14 साल ही चल पाई. और फिर 1996 में दोनों के बीच तलाक़ हो गया.कहते हैं कि मोना बोनी से तलाक़ नहीं लेना चाहती थीं. लेकिन बोनी श्रीदेवी को पसंद करने लगे थे. और श्रीदेवी शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. इसलिए तलाक़ के तुरंत बाद ही बोनी ने श्रीदेवी से शादी कर ली. बोनी की दूसरी शादी के बाद मोना कैंसर की बीमारी से जूझने लगीं. और साल 2012 में उनकी मृत्यु हो गई. बोनी कपूर की पहली शादी से दो बच्चे - अर्जुन और अंशुला कपूर हैं. और दूसरी शादी से खुशी, जाह्नवी कपूर हुए.
मोना शौरी – साल 1983 में मोना और बोनी की अरेंज मैरेज हुई थी. उस व़क्त मोना सिर्फ़ 19 साल की थीं. जबकि बोनी उनसे 10 साल बड़े थे. तलाक़ के बाद मोना अपने ससुराल में ही रहा करती थीं. बोनी के अलावा मोना भी कई फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो की निर्माता रही हैं.
श्रीदेवी – बीते 24 फरवरी को बाथ टब में डूबने से श्रीदेवी की मृत्यु हो गई. वो दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई हुई थीं. श्रीदेवी ने हिन्दी से लेकर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था. फिल्मों में अपने योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाज़ा गया था. इसके अलावा बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 5 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीत चुकी थीं. 2017 में प्रदर्शित हुई 'मॉम' श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी.
अर्जुन कपूर – अर्जुन कपूर बॉलीवुड स्टार हैं. उनकी पहली फिल्म ‘इश्कज़ादे’ थी. श्रीदेवी की मौत के बाद वो पिता और बहनों के साथ हर जगह खड़े दिखे. अर्जुन और सोनम कपूर एक दूसरे के काफ़ी क़रीब हैं. जब सोनम की फिल्म ‘नीरजा’ रिलीज़ हुई थी. तो अर्जुन ने उसे यह कहते हुए नहीं देखा कि वो अपनों को खोने से डरते हैं.
अंशुला कपूर- अर्जुन की बहन अंशुला अपने पिता और भाई के काफ़ी क़रीब हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बावजूद अंशुला ने इसे अपना प्रोफेशन नहीं बनाया है. वो इसकी चका-चौंध से दूर ही रहना चाहती हैं.
जाह्नवी कपूर – जान्हवी बोनी कपूर और श्रीदेवी की पहली बेटी हैं.हाल ही में वो फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे करण जौहर ने प्रड्यूस किया है.
ख़ुशी कपूर - कपूर ख़ानदान की सबसे छोटी बेटी हैं खुशी. वो 17 साल की हैं. और फिलहाल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं.
अनिल कपूर – अनिल को किसी इंट्रो की ज़रूरत नहीं है. अपने ज़माने के एक्टर्स में अब भी सबसे जवान और हैंडसम नज़र आने वाले अनिल अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. बॉलीवुड के अलावा उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है. अनिल की शादी सुनीता कपूर से हुई है.
सुनीता कपूर – अनिल कपूर की पत्नी हैं. और अपने ज़माने की एक सफल मॉडल रह चुकी हैं. जब दोनों की मुलाकात हुई तो अनिल अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. शुरुआती दौर में अनिल के पास इतने पैसे भी नहीं होते थे, कि वो सुनीता को डेट पर ले जा सकें. इसलिए अनिल उनके सामने जाने से कतराते थे.सुनीता से शादी करने के लिए अनिल अपने करियर पर फोकस करने लगे और धीरे-धीरे उनका करियर संवरने लगा.फिर 1984 में उन्होंने उनसे शादी कर ली. उनके तीन बच्चे हैं - सोनम, रिया और हर्षवर्धन कपूर.
सोनम कपूर – अनिल की सबसे बड़ी बेटी. सोनम की शादी आनंद आहूजा से हो चुकी है.
रिया कपूर - रिया एक फैशन डिजाइनर हैं बड़ी बहन सोनम की ज्यादातर ड्रेसेस वे खुद ही डिजाइन करती हैं. उनका अपना फैशन ब्रांड भी है. वहीं इसके अलावा रिया ने बतौर फिल्म प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'आएशा' से की थी. उसके बाद रिया ने सोनम कपूर के ही साथ 'खूबसूरत' भी बनाई. इन दिनों वे अपकमिंग फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' पर काम कर रही हैं जो कि 1 जून 2018 को रिलीज होगी . 2010 में आई फिल्म 'आएशा' में साथ काम करते वक्त रिया को करण मिले . और फिर दोनों डेट करने लगे. बीच में ये खबरें भी आई थीं कि ये कपल शादी करने वाला है. लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा हुआ नहीं.
हर्षवर्धन कपूर – सोनम के सबसे छोटे भाई हैं. हाल ही फिल्म ‘मिर्ज़या’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हर्षवर्धन को परंपरागत नाच गाने वाली फ़िल्में पसंद नहीं.इसलिए वो ऐसी फ़िल्में ही करना चाहते हैं, जो कलात्मक हों. और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बने.
संजय कपूर – अनिल और बोनी कपूर के सबसे छोटे भाई हैं. शुरुआत में बतौर अभिनेता बॉलीवुड में काम किया. लेकिन हिंदी सिनेमा में बतौर कलाकार उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो उनके बड़े भाई अनिल कपूर को मिली. जिसके बाद वो फिल्में प्रोड्यूस करने लगे. संजय कपूर की शादी एनआरआई महीप संधु से हुई है. इनके दो बच्चे हैं-शनाया कपूर ,जहान कपूर.
महीप संधु - 90 के दशक में ऐसी कई हीरोइनें थीं जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया, लेकिन कई हीरोइनें ऐसी भी रहीं जो चंद फिल्मों के बाद फिल्मी परदे से गायब हो गईं. ऐसी ही एक हीरोइन रहीं महीप संधू. महीप संधू एक टॉप मॉडल थीं. मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुकीं संधू ने जब बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया,तो उनकी पहली ही फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. बाकि फिल्में भी संधू नहीं दे सकीं. जिसके बाद उन्होंने एक्टर संजय कपूर से शादी कर ली. फिल्मों में महीप संधू भले ही गुमनाम रही हों, लेकिन आज उनका बिजनेस और काम दोनों तरक्की कर रहा है. आज वह एक बड़ी जूलरी डिजाइनर हैं.जिनकी डिज़ाइन की गई जूलरी फराह खान से लेकर गौरी खान, कृति सेनन जैसी कई स्टार्स पहनती हैं.
शनाया कपूर – संजय कपूर की बड़ी बेटी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. शाहरूख़ ख़ान की बेटी सुहाना इनकी काफ़ी अच्छी दोस्त हैं.
जहान कपूर – संजय के छोटे बेटे हैं. हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हुआ है.
रीना मारवाह – अनिल, बोनी और संजय कपूर की इकलौती बहन हैं रीना मारवाह.
संदीप मारवाह - संदीप को नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर के रूप में जाना जाता है. संदीप मारवाह एशियन अकादमी फिल्म और टेलीविज़न (एएएफटी), नोएडा के निदेशक हैं. संदीप के दो बेटे हैं. अक्षय मारवाह और मोहित मारवाह.
अक्षय मारवाह- अक्षय, रीना और संदीप के बड़े बेटे हैं. और फिल्में बनाने के साथ ही प्रोड्यूस भी करते हैं.
मोहित मारवाह- हाल ही 24 फरवरी को दुबई में मोहित की शादी हुई थी. जहां होटल के बाथ टब में दुर्घटनावश डूबने से श्रीदेवी की मृत्यु हो गई. मोहित ने ग्रेजुएशन के बाद एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन ज्वाइन किया. यहां उन्होंने फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण हासिल किया. फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनने से पहले मोहित ने विक्रम भट्ट के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर की शुरुआत की थी. अक्षय कुमार की प्रोड्यूस्ड फिल्म 'फगली' से मोहित ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. हांलाकि फिल्म उतनी चल नहीं पाई.