अपने मन की बात प्रकट करने के बहुत तरीके हैं. कुछ लोग इंटरनेट पर ब्लॉग लिखते हैं, तो कुछ वीडियो बनाते हैं. कुछ शायरी से अपनी बात कह जाते हैं, तो कुछ अदाकारी से. लेकिन हमारे देश में कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके मन की बात उनकी गाड़ी पर उतर आती है. इसमें से कई बातें आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं (कटाक्ष?). ऐसे आर्टिस्ट्स के शब्द आपके दिलो-दिमाग पर असर डालते हैं (फिर कटाक्ष?). तो नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही प्रगाढ़ बातों पर जो भारत की सड़कों पर हमें सीखने को मिलती हैं
1. भक्त स्पॉटेड!
2. भाई ने पहले ही वॉर्निंग दे दी है. फिर मत बोलना
3. बेचारी... स्टुपिड
4. अब जान गया ना कि तेरा बाप कौन है!
5. इसके लिए अच्छे दिन आएंगे
ADVERTISEMENT
6. ये तो Laura लस्सन हो गया!
7. क्योंकि इंग्लिश इज़ अ वैरी फनी लैंग्वेज
8. किसको करनी है इस 'भरारी' की सवारी?
9. ऐसा मज़बूत जोड़ लगाए, अच्छे से अच्छा न तोड़ पाए
ADVERTISEMENT