चीन में स्प्रिंग टेंपल बुद्धा की ऊंचाई 210 मीटर है जबकि मुंबई में बनने वाली इस प्रतिमा की ऊंचाई 212 मीटर होगी.
शिवाजी की मूर्ति होगी दुनिया ऊंची प्रतिमा, महाराष्ट्र सरकार ने दी ऊंचाई बढ़ाने को मंजूरी |
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि मुंबई तट पर बनने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की ऊंचाई दो मीटर बढ़ा दी गई है ताकि पूरा होने पर वह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा हो.
फडणवीस ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘चीन में स्प्रिंग टेंपल बुद्धा 208 मीटर ऊंचा रखने का प्रस्ताव था और हमारा स्मारक 210 मीटर ऊंचा होना था. लेकिन चीनी अधिकारियों ने मूर्ति की बुनियाद पर कुछ काम किया और ऊंचाई 210 मीटर तक पहुंच गयी. इसके बाद हम डिजायन में संशोधन करने और ऊंचाई बढ़ाकर 212 मीटर करने को प्रेरित हुए. ’’
बता दें कि गुजरात में बड़ोदरा के पास साधू बेट आइलैंड पर वल्लभ भाई पटेल की एक मूर्ति भी बनाई जा रही है. जिसकी ऊंचाई 182 मीटर प्रस्तावित है.
फडणवीस ने कहा, ‘‘प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गयी है. फिलहाल अरब सागर में निर्माण स्थल पर शुरुआती काम चल रहा है.’’ इस परियोजना का ठेका इस साल मार्च में 2500 करोड़ रुपये में लार्सन एंड टूब्रो को दिया गया था.
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी शिवाजी की मूर्ति, ऊंचाई बढ़ाने के लिए मिली सरकार से मंजूरी