बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया. लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर एक लड़की को खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी. घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव की है, जहां एक ही लड़के की दो प्रेमिकाओं के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि एक लड़की ने बदला लेने के लिए कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल कर दी.
तस्वीरें वायरल करने के बाद थारू आदिवासी समुदाय के लोगों ने कानून को अपने हाथों में लिया. तीन मई को पंचायत बुलाकर लड़की के खिलाफ तुगलकी फरमान जारी किया गया.
आरोप है कि पंचायत के फरमान के बाद आंगन के खम्भे में लड़की को बांधकर लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की गई. इतना ही नहीं लड़की के जेवर तक लूट लिए गए. साथ ही पुलिस में इसकी शिकायत करने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई.
लड़की की पिटाई की बात सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. एसपी अरविंद गुप्ता ने बताया कि मामला सामने आते ही हमने कार्रवाई शुरू की. घटना के महज एक घंटे के अंदर ही मामले के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वीडियो में जो चार लोग लड़की को बांधकर मारते हुए दिख रहे हैं उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.