आम आदमी अपने सहूलियत और ज़रूरत के हिसाब से गाड़ी खरीदना पसंद करता है| मिडिल क्लास व्यक्ति का सपना होता है की उसके पास एक कार हो जिसमें उसका पूरा परिवार बैठ कर एक साथ सफ़र कर सके। इस सपने को पूरा करने में उसको कई साल या कह सकते हैं की पूरी उम्र लग जाती है। वहीं दूसरी तरफ अगर बात की जाए बॉलीवुड की तो बता दें की बॉलीवुड एक एसी जगह है जहां हर फिल्मी सितारा अपने आप को सामने वाले से अच्छा साबित करने की दौड़ में लगा हुआ है। यहाँ लोग अपनी ज़रूरत या सहूलियत के हिसाब से नहीं बल्कि पैसे और दिखावे के हिसाब से गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं। आइये जानते हैं बॉलीवुड के स्टार किड्स और उनकी स्पोर्ट्स और लक्ज़री कारों के बारे में जिनकी कीमत है लाखों – करोड़ों में।
आर्यन खान
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले बहुचर्चित लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के पास हैं यह 2 स्पोर्ट्स कार, बी.एम्.डब्लू आई 8 (BMW i8) और फेरारी इटालिया (FERRARI ITALIA).
वियान कुंद्रा
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने बेटे वियान कुंद्रा को उनके पहले जन्मदिन पर उन्हें लेम्बोर्गिनी (LAMBORGHINI) कार गिफ्ट की थी। जहाँ मिडिल क्लास लोगों की पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है 7 से 8 लाख की गाड़ी खरीदने में वहीं वियान को राज और शिल्पा ने उनके पहले बर्थडे पर ही 3 करोड़ की कार गिफ्ट कर दी।
आरव
इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार ‘अक्षय कुमार’ के बेटे आरव के पास रेंज रोवर (RANGE ROVER) है। आरव को कई बार अलग-अलग जगहों पर उनकी रेंज रोवर के साथ देखा जा चुका है।
सुहाना खान
शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय होती हैं। सुहाना खान भी बॉलीवुड में अपने कदम ज़माने की तैयारी में लगी हुई हैं। अगर बात की जाये कार की तो सुहाना फ़िलहाल ऑडी ए 6 (Audi A6) में सफ़र करती हैं।
सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी पहली फिल्म की तैयारी में जोरों-शोरों से लगी हुई हैं। सारा अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ को ले कर चर्चा में बनी हुई हैं। गाड़ियों में सारा के पास बी.एम्.डब्लू (BMW) और मिनी कूपर (MINI COOPER) है।
आहिल शर्मा
सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा को अपने मामू की तरफ से पहला ही गिफ्ट बी.एम्.डब्लू (BMW) की शानदार कार मिली। सलमान अपने चाहने वालों और करीबीयों को अक्सर तोहफे दे कर खुश करते रहते हैं, फिर यहाँ तो बात उनके भांजे की है।
जाह्नवी कपूर
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी ‘जाह्नवी कपूर’ इसी साल अपने करियर की पहली फिल्म ‘धड़क’ करने जा रहीं हैं। स्टार परिवार में पैदा होने वाली जाह्नवी की ज़िन्दगी शुरू से ही आरामदायक और आलीशान रही है। अगर बात की जाये गाड़ियों की तो जाह्नवी को लैंड रोवर (LAND ROVER) और रेंज रोवर (RANGE ROVER) कार का बेहद शौक है।
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान के बेटे ‘इब्राहिम अली खान’ होंडा सी.आर.वी (HONDA CRV) से घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। इनकी बॉलीवुड में एंट्री को ले कर कयास ज़रूर लगाये जा रहें हैं लेकिन अधिकारिक रूप से अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।
आराध्या बच्चन
अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की नन्ही परी ‘आराध्या बच्चन ‘ मात्र 6 साल की हैं और इनके पास ऑडी आर 8 (AUDI R8) और मिनी कूपर (MINI COOPER) है। इस बात से आप आराध्या के जीवन का अंदाजा लगा सकते है की वह बचपन से ही ‘किंग साइज़’ लाइफ जी रहीं हैं।
नव्या नवेली नंदा
बच्चन परिवार की एक और चश्मों चिराग ‘नव्या नवेली नंदा’ का नाम तो आपने सुना ही होगा। आपने कई बाए अमिताभ बच्चन को अपनी नातिन के साथ खबरों में बने रहते तोह देखा ही होगा। नव्या अकसर अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीरों को ले कर चर्चा में बनी रहती हैं। नव्या बी.एम्.डब्लू (BMW) और मिनी कूपर (MINI COOPER) जैसी शानदार गाड़ीयों की मालकिन हैं।
बॉलीवुड के इन स्टार किड्स की शानदार गाड़ियां देखकर आप भी रह जाएंगे दंग - बज़हॉकर