पुणे के अद्वैत कोलारकर की यूं तो उम्र महज 4 साल की है लेकिन इन्हें पेंटिंग में महारत हासिल है. अपने नन्हें हाथों से जब अद्वैत डायनासोर और ड्रैगन की तस्वीर बनाते हैं तो लोग देखते रह जाते हैं.
अद्वैत के टैलेंट को देखते हुए इनके माता-पिता साल 2016 में पुणे से कनाडा शिफ्ट हो गए. कनाडा के सेंट जॉन आर्ट्स सेंटर में अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने वाले वे सबसे कम उम्र के कलाकार बने.
इस चार साल के बच्चे की प्रतिभा देखकर हर कोई तराश खींचता है. इनकी 'कलर ब्लिज़ार्ड' नाम की पेंटिंग 2000 डॉलर में बिकी थी. अद्वैत के काम की प्रदर्शनी विश्व के सबसे बड़े आर्ट और ट्रेड शो न्यूयॉर्क के आर्ट एक्सपो में लगाई गई थी जिसके बाद इन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.
कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. इनकी मां श्रुति कोलरकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अद्वैत जब साल भर का था तभी से उसने पेंटिग ब्रश के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया था.