स्विट्ज़रलैंड में सफ़ेद सूट में भागती 90s की हिरोइन कितनी सुंदर लगती थी. उसके बाद मुझे अगर किसी ने इंस्पायर किया है, तो वो हैं हमारी आजादी से पहले बनने वाली पिक्चरों की गोरी मेम. जब वो सुंदर गाउन और हैट पहनकर निकलती थीं, मैं तो वहीं फ्लैट हो जाती थी. जैसे लड़कियां अपने करियर ऑप्शन सोचती हैं, वैसे ही मैं अपने सपनों के बारे में सोचती थी कि यशराज की हीरोइन बनूं, या इंग्लैंड की रानी.
मगर इंग्लैंड की रानी के पोते हैरी की शादी के बारे में सुना. हुई नहीं, होने वाली है. और हैरी की पत्नी होंगी मेगन मार्कल. और मगन मार्कल के जीवन में आने वाली परेशानियों को सुनकर तो बहनों हाथ जुड़वालो पर मुझे नहीं बनना इंग्लैंड की कोई रानी-वानी.
मेगन मार्कल का नाम पेपर के आखिरी पन्ने में पढ़ा होगा. हां-हां वही जो प्रियंका चोपड़ा के साथ पार्टी करती हैं. उनकी शादी की खबर के साथ ही एक लंबी सी लिस्ट भी इंटरनेट पर जारी हो गई है. कि इंग्लैंड के शाही घराने की बहूरानी बनने के बाद मेगन क्या-क्या नहीं कर सकतीं. पढ़ो:
1. सेल्फी नहीं ले सकतीं
ढिंचैक पूजा के टॉर्चर के बाद क्वीन एलिज़ाबेथ भी इतनी घबरा गईं कि उन्होंने अपने साम्राज्य में सेल्फी ही बैन कर दी. तो मेगन मार्कल जो अक्सर स्नेपचैट पर कुत्तों वाले फिल्टर्स लगाके सेल्फी डालती थीं. अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगी.
2. अकेले घूमने जाना
हमारे यहां लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं और ये मैडम खुले में घूमने भी नहीं जा सकती हैं. जब भी मेगन बाहर जाएंगी, कुछ सिक्यूरिटी गार्ड्स हमेशा इनके साथ रहेंगे.
3. वोट करने का अधिकार
मेगन मार्कल बहुत जल्द ब्रिटिश नागरिकता ले लेंगी. पर किसी देश के नागरिक होने का पहला अधिकार ही उन्हें नहीं मिल पाएगा. वोट करने का अधिकार. वो इंग्लैंड के इलेक्शन में वोट नहीं दे पाएंगी. क्योंकि शाही खानदान के लोगों का पॉलिटिक्स में हिस्सा लेना मना है.
4. डार्क नेल पॉलिश नहीं लगाना
यार ये तो हद ही हो गई. मतलब कोई लड़की अपनी पसंद की नेल पॉलिश भी नहीं लगा सकती. रॉयल बहू बनने के बाद मेगन डार्क कलर की नेल पॉलिश नहीं लगा पाएंगी. अगर मेगन को कभी नेल पॉलिश लगानी भी हुई तो वो बहुत हलके रंग की नेल पॉलिश लगा सकती हैं. जिन्हें हम न्यूडस भी बोलते हैं. वैसे इसमें कोई नियम-कानून नहीं है. ओके मैगज़ीन के हिसाब से रॉयल घराने में डार्क नेल पॉलिश या फिर फेक नेल्स 'वल्गर' माने जाते हैं.
5. ऑटोग्राफ साइन करना
रॉयल प्रोटोकॉल के हिसाब से किसी भी रॉयल परिवार का मेंबर अपने फैंस को ऑटोग्राफ नहीं दे सकता. अब जब मेगन भी रॉयल फैमिली की मेंबर बन जाएंगी. तब उनको भी हर किसी को बड़े प्यार से मना करना पड़ा करेगा.
6. फेसबुक/ ट्विटर पर भड़ास नहीं निकाल पाएंगी
मेगन कभी भी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं कर पाएंगी. शायद यही वजह है कि मेगन अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट पहले ही डिलीट कर चुकी हैं. जिसपे उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स थे. अब उनके फैंस सिर्फ केंसिंग्टन रॉयल नाम के अकाउंट पर उनकी फोटो देख पाएंगे. जो वहां की रॉयल टीम मैनेज करती है. और ये टीम कपिल शर्मा की तरह कभी भी दारू पीकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करतीं. हाउ बोरिंग!
7. बिना पूछे सोने नहीं जा सकतीं
जब भी सारे रॉयल मेंबर्स एक घर--सॉरी, महल में इकट्ठे होते हैं तो वो क्वीन से पहले सोने नहीं जा सकते क्योंकि ऐसा करना उन्हें 'ठीक' नहीं लगता.
8. छोटे कपड़े पहनना
सिर्फ हमारे यहां के नेताओं का ही ये हाल नहीं है. बल्कि क्वीन को भी घुटने से 1 या दो इंच ऊंचे कपड़े पसंद नहीं हैं. अब अखबारों के सप्लिमेंट्स उनकी फोटो लगाकर 'सेक्सी ड्रेस' न लिख पाएंगे.
और लोग बेकार में ये सोचते हैं कि इंडियन सास अपनी बहुओं को परेशान करती हैं. इतना सब हमारे यहां हो, तो बहू 2 मिनट में कह दे 'ये ल्यो अम्मा,