नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर-12 में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. खेल -खेल में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 10 साल की मासूम अपनी बड़ी बहन से रिमोट मांग रही थी. बहन के रिमोट न देने पर वो दूसरे कमरे में चली गई और खेलने लगी. खेल-खेल में उसने चुन्नी का फंदा उसने गले में डाल लिया. घटना की जानकारी जब घर वालों को लगी, तो उन्होंने तुरंत बच्ची को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे से परिवार सदमे में है.
बड़ी बहन से मांगा था रिमोट
जानकारी के मुताबिक, 10 साल की मासूम मानुषी रावत ने अपनी बड़ी बहन से टीवी देखने के लिए रिमोट मांगा था. बड़ी बहन ने जब टीवी का रिमोट देने से मना कर दिया, तो वो दूसरे कमरे में चली गई और अपने खिलौनों के साथ खेलने लगी.
घर में अकेले थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक, मानुषी अपनी बड़ी बहन के साथ घर में अकेले थी. बच्चों के माता-पिता दोनों अपने-अपने दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने बताया कि चक्रवती तूफान के अंदेशे के चलते नोएडा में स्कूल बंद थे, इसलिए दोनों बच्चे अपने स्कूल नहीं गए थे.
दादी ने बच्ची को देखा
पुलिस ने बताया कि उसी मकान के तीसरी मंजिल में बच्ची की दादी रहती है. बच्चों की आवाज सुनकर वो नीचे गई, तो उन्होंने बच्ची को लटका देखा, जिसके बाद तुरंत बच्ची को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सदमे में है परिवार
बच्ची की मौत के बाद परिवार सदमे में है. परिजनों के मुताबिक, बच्ची घर में छोटी थी और सभी की लाडली भी थी. पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिवार ने किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.