भारत माँ की रक्षा में तत्पर, ऐ वीर तुम्हे सलाम,
दुश्मन से ना डरे ना झुके तुम, भारत माँ को हँसते- हँसते दे दी अपनी जान,
जितना भी करूँ नमन तुम्हारा, जितना भी करूँ सम्मान,
ऐ देश के वीर सिपाही, तुम पे सब कुर्बान,
ऐसी है हस्ती तुम्हारी, बर्फ को भी पिघला देते हो तुम,
शोलों पे जल-जल कर, दुश्मनों के छक्के छूड़ा देते हो तुम,
परिवार को भूल अपने, देश की रक्षा की खातिर,
अपनी जान की बाजी भी लगा देते हो तुम,
कैसे भूलेगा ये देश, तुम्हारा बलिदान,
ऐ देश के रखवालों, तुम पे सब कुर्बान।
तुम से ही है देश का सम्मान,
ऐ भारत के वीर सिपाही! तुम ही हो देश की शान।