shabd-logo

धोखा

7 अगस्त 2024

4 बार देखा गया 4

 16 

  

श्याम अपनी गाड़ी दौड़ाकर हॉस्पिटल पहुँचा तो उसने देखा कि बबलू अपनी बीवी इमरती
के वार्ड के बाहर बैठा आँसू बहा रहा हैI  उसके
पास बैठते ही वह उससे गले लगकर रो पड़ा,  श्याम ने उसे दिलासा देते हुए पूछा कि “बताएगा
भी कि क्या हुआ हैI” उसने कहा, “पता नहीं, डॉक्टर कौन सी अजीब बीमारी के बारे
में बात कर रहें हैंI”  चल, मैं चलता हूँ, अब दोनों डॉक्टर के केबिन में गए, डॉक्टर ने उन्हें
बिठाया और श्याम के पूछने पर दोबारा उसे बीमारी के बारे में बताने लगें,   

हेपेटाइटिस बी एक वायरल संक्रमण है जो लीवर पर हमला करता है और तीव्र और
पुरानी, दोनों तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है। यह वायरस आमतौर पर मां से
बच्चे में जन्म और प्रसव के दौरान,  प्रारंभिक बचपन में,  साथ ही
संक्रमित साथी के साथ यौन संबंध के दौरान या फिर रक्त या शरीर के अन्य तरल
पदार्थों के संपर्क में आने से और असुरक्षित इंजेक्शन या तेज उपकरणों के संपर्क
में आने से भी फैलता है और इमरती से बात करके पता चल कि उसे बचपन में कमज़ोरी के
कारण काफ़ी खून चढ़ाया गया था इसलिए खराब खून चढ़ने की वजह से यह हुआ हैI” “डॉक्टर इसका इलाज क्या है? “ “वैसे इसका
उपचार नहीं है, बचपन में ही एक वैक्सीन
लगा दी जाती है,  लेकिन इमरती को वो भी नहीं लगी हैI इसलिए कुछ
दवाइयों से इसका इलाज किया जायेगा लेकिन इमरती के केस में यह इतना खतरनाक भी नहीं
हैI”   

  

दोनों के चेहरे पर चमक आ गई?  डॉक्टर ने फिर बोलना शुरू किया, तीव्र
हेपेटाइटिस बी की देखभाल का ध्यान व्यक्ति को आरामदायक बनाने पर  केंद्रित होना चाहिए। उल्टी और दस्त से होने
वाले निर्जलीकरण को रोकने के लिए उन्हें स्वस्थ आहार खाना चाहिए और खूब सारे तरल
पदार्थ पीने चाहिए, फिर दो-तीन महीने बाद यह
खुद ब खुद शरीर से निकल जाता हैI   

  

दोनों ने राहत की साँस लीI “डॉक्टर! और कुछ
ज़रूरी बात जो ध्यान रखने योग्य हो? श्याम ने पूछाI  यही कि सही समय
पर दवाई का सेवन, खाना और पानी अच्छा और स्वस्थ होना चाहिए और कुछ महीने तक पति पत्नी आपस में सम्बन्ध न बनाये तो
बेहतर हो वरना यह बीमारी मिस्टर बलबीर को भी हो सकती हैI”  डॉक्टर ने बलबीर को देखकर जवाब दियाI  जो बड़ी
देर से डॉक्टर को एक उम्मीद से देखा ही जा रहा हैI  श्याम ने उन्हें
थैंक्स कहा और बलबीर को चलने का ईशारा कियाI  

  

“क्या ! यार तूने तो डरा ही दिया थाI” “ इसका मतलब डरने वाली बात नहीं हैI” 

  

“नहीं यार!!! अच्छा खानपान, दवाई, आराम और
भाभी से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी हैI दो-तीन महीने में
वह ठीक हो जाएगीI”  “इसका मतलब नो
सेक्स ???” “ यस फॉर टू और
थ्री मंथ!!!” “अगर बारहवीं के बाद पढाई न छोड़ी होती तो इतनी हाय तौबा नहीं मचाताI” अब बलबीर ने उसे
गले लगाते हुए कहा, “अच्छा हुआ श्याम तू आ
गयाI “ “चल,  अब भाभी को डिस्टार्च करवाकर घर ले जा और आराम
करI”  

  

गायत्री शिप्रा मॉल पहुँच गईI  सुजाता एक कपड़े के ऑउटलैट में इंतज़ार कर रही हैI गायत्री को देखकर बोली,  “देख! दोनों
शॉपिंग कर रहें हैंI  कैसे यह उसकी मनपसंद चीज़े उसे दिलवा रहा हैI मुझे शुरू से ही पता था कि विकास जैसा हैंडसम
और बॉडीबिल्डर लड़का तुझसे क्यों शादी करेगाI “ गायत्री ने उसे घूरकर देखा तो सुजाता शर्मिंदा हो गईI  अब दोनों छुपते-छिपाते विकास की हरकतों पर नज़र
रखने लगीI
 

  

श्याम ने अब तान्या के मेसेज का ज़वाब दिया कि “दो दिन बाद, कॉलेज में फेस्ट है, उसके बाद मिलेंगेI” “किसी लड़की के
पीछे मत पड़ जाना’ तो उसने हँसते हुए लिखा,  “वहाँ पर सब स्टूडेंट्स ही होंगे, मैं तो तुम्हारे प्यार में पहले ही गिरफ्तार हो
चुका हूँI”  

  

अब वो लड़की ट्रायल रूम जाती है और एक-एक कपड़ा विकास को पहनकर दिखाती फिर वह
उसे बताता है कि वह कैसी लग रही हैंI ये सब देखकर गायत्री का खून खोलने लगा, अब गुस्से
में उसने भी एक ड्रेस उठाई और उसके पास
जाने लगी,
सुजाता ने उसे रोका भी,  मगर वह नहीं मानी,  फिर विकास के पास
पहुँचकर कहने लगी,  “क्यों विकास? यह ड्रेस कैसी लग रही है??”  उसने गायत्री को देखा तो हैरान हुए बिना नहीं
रह सकाI  

   

51
रचनाएँ
श्यामबाबू एंड सेक्स
0.0
लोग सिर्फ भूत-पिसाच या बुरी आत्मा नहीं डरते। कई बार उस डर से भी भयभीत रहते हैं, जो हमें यह एहसास करवाता है कि हमारे अंदर कोई कमी है। श्यामबाबू पेशे से प्रोफेसर है, वह सुख भोगना तो चाहते है, मगर उन्हें लगता है, उनके बस की कुछ नहीं है। एक कष्टदायक बचपन ने उन्हें मन से कमजोर बना दिया है, जिसका असर उनके बदन पर पड़ा है। इ अन्य किरदार गायत्री बॉडी शेम की शिकार, वह मजबूर होकर सिल्क की साड़ियाँ पहनती है और शादी के नाम पर समझौता करने को विवश है । इमरती गॉंव की लड़की जो गँवार नहीं कहलाना चाहती। उसके भी अपने सपने और उन सपनो को पूरा करने की कोशिश ही उसे अलग बनाती है। क्या श्यामबाबू अपने हिसाब का यौन सुख भोग पाएंगे क्या गायत्री इस शर्म से मुक्त होगी? क्या कोई इमरती से पूछेगा कि उसे क्या चाहिए? जानने के लिए पढ़िए श्यामबाबू एंड सैक्स!!
1

रेड लाइट एरिया

7 अगस्त 2024
4
1
1

श्यामबाबू ने रात के आठ बजे दिल्ली के रेडलाइट एरिया में सड़क के किनारे, कोई कोना देखकर अपनी गाड़ी पार्क की और दस मिनट तक गाड़ी मेंही बैठा रहा और बैठे-बैठे यही सोचता रहा कि उसके जिस्म की हवस, उसकी ज़रूरत

2

पुलिस की रेड

7 अगस्त 2024
2
0
0

श्याम को ध्यान से देखते हुए उसने कहा,  “पानी उधर रखा है। श्याम ने सामने मेज़ पर रखी पानी की बोतल को उठाया और एक ही बारी में आधी बोतल खाली कर दीं।“ थैंक्स !!! अब उसने चाँदनी को गौर से देखा, साँवला रंग,

3

मेरी माधुरी

7 अगस्त 2024
1
0
0

अब श्याम ने अपनी ज़ेब से रूमाल निकाला और मुँह पर बाँधकर चुपचाप पीछे की सीढ़ियों से उतर गया । इंस्पेक्टर के जाते ही चाँदनी ने दूसरे कमरे में झाँका और हँसते हुए बोली,  “पता नहीं, कहा कहा से आ जाते हैं, म

4

सपना

7 अगस्त 2024
1
0
0

 श्याम  माधुरी को लेकर धीरे कदमों से अपने कमरे में गयाI  “आवाज़ मत करना, अम्मा सो रही है,” “तुम्हारी अम्मा तो हमेशा सोती रहती है I”  माधुरी ने धीरे से ज़वाब दियाI अंदर जाते ही माधुरी धम्म से उसके पलंग

5

दोस्त

7 अगस्त 2024
1
0
0

 5  अम्मा लगतार दरवाजा बजाती जा रहीं हैं। मगर वह माधुरी को ही देखे जा रहा है। “अरे !!! खोलता है या पुलिस को बुलाओ ।“ अब उसे होश आया,  उसने देखा कि वह सिरहाने को कसकर पकड़कर लेटा हुआ है और कमरे में

6

ग्राहक

7 अगस्त 2024
1
0
0

 6      गायत्री उनको देखकर मुस्कुराई,  फिर श्याम की तरफ देखकर पूछने लगी,  “श्याम कल मुझे कॉलेज छोड़ दोंगे?  मेरी गाड़ी सर्विस के लिए गई हुई है,”  “हाँ मुझे कल मैन रोड पर मिल जानाI” “थैंक्यू श्याम “I”

7

बॉडी शेम

7 अगस्त 2024
1
0
0

 7     उसने उसे केक पकड़ाते हुए कहा,  “देखो!!! मुझे कॉलेज में भी एक्स्ट्रा क्लॉस लेनी पड़ती हैI” सर प्लीज , आप फीस बोलेI” “बात पैसे की नहीं है,” “सर आज मेरा बर्थडे है, मना मत करेंI” “ओह हैप्पी बर

8

ज़रूरत

7 अगस्त 2024
1
0
0

 8      अब उसने वहाँ रखें टिश्यू से अपने आंसू पोंछे और विकास को घर चलने के लिया कहा I “थोड़ी देर और रुकते है, “ “नहीं,  मुझे अभी जाना है, चलना है तो चलो वरना मैं अकेले जा रही हूँI” यह सुनकर, वह सा

9

खबर

7 अगस्त 2024
1
0
0

 9     उन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मैंने फिर किताबें देखी,  फिल्मे देखी, पोर्न भी देखा,  मगर दिमाग ने मन का साथ नहीं दिया और आज मुझे एक लाठी की ज़रूरत है, जो मुझे रास्ता दिखाए और उस गुफा में ले

10

इंस्पेक्टर

7 अगस्त 2024
1
0
0

 10      यह क्या बकवास है !!! वह चिल्ला पड़ाI  संजू क्लॉस के बाद मुझे मिलो,  अब सारे स्टूडेंट शोर मचाने लगे। “साइलेन्स प्लीज !!” तभी टाइम खत्म हो गया और हंगामा तेज़ होने लगा। श्याम जल्दी से क्लॉस से न

11

भीख

7 अगस्त 2024
1
0
0

 11     वह गाड़ी से निकला तो इंस्पेक्टर ने उसका कॉलर पकड़ लिया, “ बेशर्म आदमी,  खुद लाल बत्ती के इलाके में घूमता है और मेरे बेटे को झाड़ता है । उसने एक ज़ोरदार झापड़ उसके मुँह पर जड़ दिया।“ “सर आपको कोई

12

आफत

7 अगस्त 2024
1
0
0

 12      गायत्री के पापा गिरीश मिश्रा ने टी.वी. देखती गायत्री से पूछा,  “बेटा, शादी की डेट नवंबर में रख लेते हैं। अक्टूबर में तेरी माँ को मरे हुए एक साल भी हो जायेग और मौसम भी ठीक होगा। “पापा बिल्क

13

दोस्त

7 अगस्त 2024
1
0
0

 13      कॉलेज से घर लौटते वक्त श्याम ने गायत्री को भी लिफ़्ट दीं। उसने भी श्याम से कॉलेज का वेन्यू रखने की शिकायत की,      वह बिफरते हुए बोला, “ मैं क्या करता? उसने मेरी सुनी ही नहीं।“     अगर

14

चैटिंग

7 अगस्त 2024
1
0
0

 14     रात को खाना खाने के बाद,  वह सोने के लिए बिस्तर पर लेटा तो उसे मैसेज आया,      “हेल्लो !!! नकुल भाई ने आपका नंबर दिया था,  मै तान्या।।“ श्याम ने उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखी तो देखता रह गया

15

खलबली

7 अगस्त 2024
1
0
0

 15      अगली सुबह श्याम उठा तो बहुत ख़ुश नज़र आ रहा हैI  अम्मा ने उसके चेहरे पर रौनक देखी तो उसे नाश्ता करते हुए टोका,  “क्या बात है, श्याम बाबू!!! बड़ा खुश लग रहा हैI”  “बाबू न लगाती तो और खुश हो

16

धोखा

7 अगस्त 2024
1
0
0

 16     श्याम अपनी गाड़ी दौड़ाकर हॉस्पिटल पहुँचा तो उसने देखा कि बबलू अपनी बीवी इमरती के वार्ड के बाहर बैठा आँसू बहा रहा हैI  उसके पास बैठते ही वह उससे गले लगकर रो पड़ा,  श्याम ने उसे दिलासा देते हुए

17

पीछा

7 अगस्त 2024
1
0
0

 17      गायत्री कुछ सेकण्ड्स तक उसे घूरकर देखती रहीं,  तभी वो लड़की बाहर आ गई तो उसने उससे मिलवाया, “प्रिया, इनसे मिलो,  यह है, गायत्री मेरी मंगतेर।“ गायत्री यह है, “प्रिया मेरी राखी सिस्टर।“ प्रिया

18

औकात

7 अगस्त 2024
1
0
0

 18      श्याम की एक्टिवा लगातार माधुरी के ऑटो का पीछा कर रहीं हैं और वह भी इस बात से बेखबर है कि कोई उसके पीछा आ रहा हैI अब उसने ऑटो एक गली के बाहर रोकी और ऑटोवाले को पैसे देकर गली के अंदर जाने ल

19

मैरिटल अफेयर

7 अगस्त 2024
1
0
0

 19      श्याम ने बबलू को रोका और उसे वहीं पकड़कर अपने साथ बिठा लियाI “क्या कर रहा है, यार!!! तमाशा बन जायेगाI”  “बनने दे,  उसका तमाशा बनेगाI उसकी हिम्मत कैसे हुई,  इतनी बकवास करने कीI”  उसने गुस्से

20

प्रोफेसर

7 अगस्त 2024
1
0
0

 20     मगर फिर उन्हें समझाते हुए बोला,  “हर इंसान की अपनी समझ है और वेश्यावृति और राजनीति सबसे पुराना पेशा है,  जिसे सामान से देखा जाना चाहिएI”  “सर, हम कब मना कर रहें हैं,  अब मोना बोली I  पर आ

21

बदला

7 अगस्त 2024
1
0
0

 21`     अब वह राजेश झा का मुँह ताकने लगा,  फिर नर्म लहज़े में बोला, “सर, मैं कही नहीं जाताI”      हाँ  हाँ ठीक है,  पर मुझे तो ले जा सकते हो??      सर आप ऐसा क्यों कह रहें हैं आपकी बीवी है, दो

22

दोस्त

7 अगस्त 2024
1
0
0

 22      रात को श्याम बबलू के घर गया और इमरती की मदद करते हुए उसका ओपन से बी.ए. का फॉर्म भरवा दिया । इमरती ने श्याम को धन्यवाद देते हुए कहा, “ आप न होते भैया तो हमारा यह सपना अधूरा का अधूरा ही रह ज

23

पहला प्यार

7 अगस्त 2024
1
0
0

 23      नेहा कक्कर के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेकर स्टूडेंट ने उसे बड़े प्यार से विदा कियाI अब फेस्ट में शाम का कार्यक्रम दो भागों में विभाजित होगा, एक दिलजीत दोसांझ और दूसरा गुरु रांधवा पहले गुरु रंध

24

फेस्ट

7 अगस्त 2024
1
0
0

 24     ज्योति जैसे ही उसके नज़दीक आई,  बाकी दोस्त भी उसे घेरकर खड़े हो गए। “ज्योति तुम आ गई? तुम्हारा नंबर तो स्विच ऑफ जा रहा था और फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी तुम नहीं हो,” आकाश ने पूछाI “ निहार

25

वियाग्रा

7 अगस्त 2024
1
0
0

 25      मोना शालू और प्रीति आकाश,  जयंत दिवाकर और अजय के साथ जाकर डांस करने लगी I  उन सबको डांस करते देखकर बबलू सुधीर और सुनील भी वहीं आ गएI  सब बड़े मज़े से आपस में हँसते-खिलखिलाते हुए डांस कर रहें

26

गड़बड़

8 अगस्त 2024
1
0
0

 26   श्याम अभी ड्रिंक पीने ही वाला था कि उसे कुसम मैडम ने आवाज़ देकर बुला लिया । वह अपना ड्रिंक हाथ में पकड़े उन्हीं के पास जा रहा है। संजू और उसके दोस्तों का ध्यान श्याम पर ही है। कुसुम मैडम बाकी क

27

प्यार

8 अगस्त 2024
1
0
0

 27      श्याम ज्योति  की सोसाइटी के बाहर रुका,  ज्योति ने उसे थैंक्स बोलते हुए अंदर आने के लिए कहा৷ “नहीं,  फिर कभी, आज बहुत देर हो गई है৷” “ठीक है, जल्द ही मिलेंगे৷”अब वह जाने लगी तो उसने ज्योति

28

गॉंव की गलियाँ

8 अगस्त 2024
1
0
0

 28      श्याम तान्या के लिए गिफ्ट खरीदकर घर जा रहा है, तभी उसे रास्ते में एक ज्योतिष की आवाज़৷ सुनाई दींI  “ज्योतिष विद्या का लाभ उठाओ और अपना भविष्य दिखाओ,  यह ज्योतिष भविष्य भी देखेंगा और भविष्य

29

तान्या

8 अगस्त 2024
1
0
0

 29      इमरती को वो दिन याद आए,  जब वो दसवीं कक्षा में पढ़ती थीं और मनोहर बारहवीं कक्षा में पढ़ता था । वे दोनों गॉंव के दूसरे बच्चो के साथ घूमते, खेतों की मुँडेर पर बैठे रहते,  तालाब में तैरते और

30

बैडरूम

8 अगस्त 2024
1
0
0

 30     अब श्याम ने न चाहते हुए ट्रायल रूम का दरवाजा खोला और देखा तो सामने ज्योति मुँह बनाए खड़ी हैI वह डरते हुए बाहर निकला तो पता चला कि नकुल तो दूसरे ट्रायल रूम में घुस गयाI  उसने जल्दी से शर्ट र

31

जेल

8 अगस्त 2024
1
0
0

 31        अब श्याम बैडरूम में ज्योति को उठाए ले जा रहा है और बेड के नज़दीक जाते ही उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने धम्म से उसे बेड पर गिरा दिया और खुद भी वहीं साथ में लेटकर हाँफने लगाI “आज तो बहुत

32

तेरी बाँहों

8 अगस्त 2024
1
0
0

 32      श्याम बबलू को बाद में बात करने का बोलकर, कॉलेज के अंदर चला गया। डिपार्टमेंट में सभी बात कर रहें है पर राजेश जी थोड़ा सुस्त है। सबने पूछा तो उन्होंने तबीयत ठीक न होने का कारण बताया। अब सबके

33

शादी

8 अगस्त 2024
1
0
0

 33      अब इमरती हाथ में मैंगो शेक लिए श्याम के पास आ गई৷ श्याम उसे देखकर मुस्कुराया৷      भैया!! यह आपके लिए ৷      भाभी ! आपने क्यों तकलीफ की ?     “नहीं! हमने नहीं की है,  यह तो बबलू जी  

34

कल शाम

8 अगस्त 2024
1
0
0

 34    उसने गायत्री के हैरान चेहरे को देखकर ज़वाब दिया और नहीं तो क्या,  “मेरे माँ-बाप के बाद, सब मेरा ही होने वाला है৷”      मेर पापा ऐसे नहीं है ৷ उन्होंने तुम्हारी पढ़ाई और तुम्हारा बिज़नेस भी देख

35

डेट

8 अगस्त 2024
1
0
0

 35      अगले दिन रविवार को श्याम और बबलू स्टेडियम में सैर कर रहें हैंI उसने देखा कि गायत्री भी सुजाता के साथ वहीं घूम रहीं हैं৷ जैसे ही दोनों की नज़रें मिली,  उसने नज़रें फेर लीं৷ श्याम ने बबलू को

36

इंतज़ार

8 अगस्त 2024
1
0
0

 36      दरवाजा एक कामवाली ने खोला, उसने उसे अंदर बिठाया और खुद उसके लिए पानी लेने चली गई। उसने चारों और देखा घर तो काफी अच्छा है, तान्या ने बताया था कि उसके पेरेंट्स किसी काम से देहरादून गए हुए है

37

धोखा

8 अगस्त 2024
1
0
0

 37   अब श्याम को किसी के कदमों की आहट सुनाई दी। “मेरी तनु आ गई!!” वह ख़ुशी से बोला। अब उसे किसी के नज़दीक आने का एहसास हुआ,  वह और और उत्तजित हो गया, मगर उसने आँख नहीं खोली, क्योंकि वह चाहता था क

38

बचाव

8 अगस्त 2024
1
0
0

 38      अब श्याम और उसके बीच खींचातानी शुरू हो गई৷ इसी जद्दोजहद में श्याम ने उसके बाल पकड़ लिए। उसके नकली बाल उसके हाथ में आ गए तो वह उसका चेहरा देखकर हैरान हो गया। “तुम !! उसने अब एक बार फिर उसे

39

हालत

8 अगस्त 2024
1
0
0

 39      अब श्याम ने पूरी ताकत से नकुल को पीछे धकेला और सोफे से उतरकर, वह गुस्से में उसे घूरते हुए उस पर चिल्लाया,      बस, बहुत हो गया?  “मैं कह रहा हूँ न कि मुझे लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है

40

कौन है वो ?

8 अगस्त 2024
1
0
0

 40     उसके पास पहुँचते ही वह जोर से बोली, “श्याम !! क्या हुआ? ऐसे क्यों लेटे हो और तुम्हें इतना किसने मारा ?”  अब वह उसे बिठाने लगी।     तुम यहाँ क्या कर रही हो?  मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो।    

41

मदद

8 अगस्त 2024
1
0
0

 41      श्याम ने देखा कि यह वही ज्योतिषी है जो उसे दिन सड़क पर मिला था, अम्मा उसे श्याम की कुंडली दिखा रही है। अब उन्होंने श्याम को भी वहीं बैठने के लिए कहा, बबलू भी वही पास में बैठ गया । ज्योतिषी

42

फैसला

8 अगस्त 2024
1
0
0

 42      आप मुझसे अफेयर करकर सिर्फ नाटक करना चाहती है या सचमुच ऐसा कुछ सीरियस करने का इरादा है। उसने उसे छेड़ते हुए कहा। नहीं, श्याम जी मैं बिल्कुल सीरियस हूँ,  आपसे अफेयर करन चाहती हूँ और उसे अफेय

43

अफेयर

8 अगस्त 2024
1
0
0

 43      श्याम कुसुम के कहने पर घर में उससे घटो फोन पर बातें करता है। उसके साथ घूमता रहता है, एक दो बार उसने उसे घर भी छोड़ा। उसके पति बृजेश ने जब अपनी बीवी और श्याम की नज़दीकियाँ देखी तो वह उसे लता

44

मेरा पति ..

8 अगस्त 2024
1
0
0

 44      श्याम ने  देखा कि कुसुम का मोटापा उसके पूरे बदन पर हावी है। “श्याम जी कॉलेज में किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि हमारे बीच कुछ हुआ है, हम दोनों की नौकरी का सवाल है।“ “आप बेफिक्र हो जाए। मैं

45

खेल

8 अगस्त 2024
1
0
0

 45      श्याम अपनी पेंट के बटन बंद करते हुए बोला,  “आप यह क्या कह रही है?  आपको कोई गलतफहमी हुई है, मेरी बहन ऐसी नहीं हैI वह तो अपने पति राजेश के साथ बहुत खुश हैI” कुसुम ने रोते हुए कहा, “मैं अपने

46

पीछा करना !!

8 अगस्त 2024
1
0
0

 46      श्याम सुबह कॉलेज के लिए जा रहा है तो अम्मा ने उसे टोकते हुए कहा कि मैंने महक से उस लड़की की फोटो ले ली है। तू उसे  एक बार देख तो ले, उसके बहुत मना करने के बावजूद अम्मा ने उसे  लड़की की फोटो

47

टाइमपास

8 अगस्त 2024
1
0
0

 47     अब दोनों उसकी गाड़ी के पीछे बड़ी सावधानी से लगे हुए हैं, तभी बाइक चलाता संजू राकेश की तारीफ करते हुए बोला,      अच्छा हुआ,  जो तूने कैंटीन में इस बाबू को फ़ोन पर बात करते सुन लिया था, अब आए

48

चाँदनी

8 अगस्त 2024
1
0
0

 48     सुजाता की आँखों में आंसू है,  “तुमने नहीं कहा था कि मुझे गायत्री पसंद नहीं, मैं तो अपना जिम खोलने के बाद,  उसे तलाक देकर तुमसे शादी करूँगा।“ “यह झूठ बोल रही है,”  वह चिल्लाया। गायत्री ने अ

49

थप्पड़

8 अगस्त 2024
1
0
0

 49      चाँदनी श्याम को देखकर चौंकी, मगर फिर मुस्कुराते हुए बोली,  तू यहाँ और वो भी....... अब उसने गायत्री को एक नज़र देखा। दोनों अंदर आ गए, श्याम ने उसे अब मिताली की फोटो दिखाते हुए पूछा, चाँदनी

50

उम्मीद

8 अगस्त 2024
2
1
1

 50      जब वह इमरती को दोबारा मारने लगा कि तभी श्याम ने उसे रोक लिया और गायत्री ने इमरती को संभाल लिया। “क्या कर रहा है, यार!!! ? क्यों मार रहा है?”     “श्याम इस बदचलन औरत ने मुझे कही मुँह दिखा

51

पहली रात

9 अगस्त 2024
2
0
0

 51      आज श्याम की शादी की  पहली रात है। उसकी दुल्हन गायत्री उसके सामने लाल रंग के जोड़े में बैठी हुई है৷ अगर उस दिन उसने कॉलेज के अंदर जाने से पहले गायत्री को शादी के लिए नहीं पूछा होता तो आज वह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए