बढ़ते हैं कर बढ़ाने वाला चाहिए
बनते हैं मित्र बनाने वाले चाहिए
होती है खोज करने वाला चाहिए
बिकती है दारू पीने वाला चाहिए
ढहती हैं दीवारें ढहाने वाला चाहिए
होती है दुश्मनी करने वाला चाहिए
होती है नोटबंदी करने वाला चाहिए
रोती है दुनिया रुलाने वाला चाहिए
मिलते हैं गुलाम
बनाने वाला चाहिए
लूटती है दुनिया लुटने वाला चाहिए
बिकता है वोट खरीदने वाला चाहिए
टूटते हैं एटीएम तोड़ने वाला चाहिए
हंसती है दुनिया हंसाने वाला चाहिए
मनते हैं त्यौहार मनाने वाले चाहिए
बनता है मीठा खिलाने वाला चाहिए
नाचती है दुनिया नचाने वाला चाहिए
बनते हैं मंदिर बनवाने वाले चाहिए
ढहते हैं मंदिर ढहाने वाला चाहिए
घटती हैं कीमतें घटवाने वाला चाहिए
झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए
लगती है लाईने लगवाने वाला चाहिए
पिघलती है बर्फ पिघलाने वाला चाहिए
गाती है दुनिया बस एक गीतकार चाहिए
दर्शन करती है दुनिया कराने वाला चाहिए
मूर्ख बनती है दुनिया बनाने वाला चाहिए
बजती हैं शहनाइयां बजवाने वाला चाहिए
चलती है तानाशाही चलाने वाला चाहिए
उजड़ती हैं बस्तियां उजाड़ने वाला चाहिए
मिलता है प्रसाद ग्रहण करने वाला चाहिए
बढ़ती है जमाखोरी जमाखोर होना चाहिए
चलती हैं आँधियां रिवायत बदलनी चाहिए
मन में बसते हैं
राम एहसास होना चाहिए
आगे बढ़ेंगी बेटियां समाज उन्नत होना
चाहिए