shabd-logo

मैं राधा

25 अगस्त 2016

807 बार देखा गया 807
featured image

मैं राधा

माता कीर्ति

पिता वृषभानु की बेटी !

कृष्ण की आदिशक्ति

नंदगाँव और बरसाने की प्रेमरेखा !


मैं कृष्ण की आराधिका थी

या उनकी बाँसुरी

यमुना का किनारा

या कदम्ब की डाली

गोकुल की पूरी धरती

या माखन

उनके मुख में चमकता ब्रह्माण्ड

या उनको बाँधी गई रस्सी

या !!! ...

जो भी मान लो

मैं थी - तो कृष्ण थे

कृष्ण थे - तो मैं !

०००

जिस दिन कृष्ण ने जन्म लिया

उस दिन मैं अमावस्या थी

कारागृह के द्वार मैंने ही खोले थे

टोकरी की एक एक बुनावट में मैं थी

मूसलाधार बारिश की बूंदों में मैं थी

यमुना की उठती हिलोरों में मैं थी

पाँव छूकर मैंने ही अपने होने का हस्ताक्षर किया था ...

बरसाने में जन्म लेकर मैं

गोकुल की प्रतीक्षित देहरी बन गई !

माँ यशोदा के आँगन में कृष्ण के जो नन्हें पाँव मचले थे

उसके मासूम निशानों में मैं तिरोहित हो गई ....

रास की इस पहेली को समझ सका है कोई !?

०००

सिर्फ ज्ञान ... मात्र एक भ्रम है

जो मान लेता है खुद को सर्वस्व !

इसीलिए कृष्ण ने उद्धव को अपने ज्ञान का प्रतिरूप बनाकर

अहम से परे

मोह में स्वयं को उलझाकर

हर रिश्तों के मध्य प्रेम क्या है

यह समझने के लिए भेजा

क्योंकि, गीता सुनाने के लिए

उसे समझने के लिए

पहले प्रेम और रिश्तों को जीना होता है

पाने से कहीं अधिक खोना पड़ता है !!

गोपिकाओं के निकट

उद्धव के शरीर में

दरअसल कृष्ण ने स्वयं को प्रस्तुत किया

जहाँ प्रत्येक गोपिकाओं में मैं समाहित थी

कृष्ण ज्ञान बनकर प्रज्ज्वलित थे

मैं प्रेम की मूक आँखों से बरस रही थी

तभी तो गोकुल में कृष्ण का एक रूप ठिठक गया

रास के इस रहस्य को समझ सका है कोई !?

०००

मिट्टी का स्वर्णिम शरीर थे वासुदेव,

देवकी

नंदबाबा,

यशोदा

रुक्मिणी,

सत्यभामा

बलराम,

सुदामा,

रसखान,

सूरदास

मीरा ....

मैं थी मिट्टी

जिसमें अपनी आँखों का पानी मिलाकर

कृष्ण ने मुझे बनाया - राधा !!!

साधारण स्तर पर

हर किसी ने सोचा कृष्ण ने मुझे छोड़ दिया ...

यदि यही बाह्य सत्य था

तो देवकी और मथुरा के लिए

वासुदेव ने

कृष्ण को तूफानों के मध्य जो गोकुल पहुँचाया वह क्या था ?

माँ यशोदा

पूरे गोकुल को छोड़कर

अधर्म के नाश के लिए

कृष्ण जो मथुरा पहुँचे

वह क्या उनका स्वार्थ था ?

यदि साधारण

या असाधारण रूप से ऐसा नहीं होता तब ???

तब क्या होता ?

क्या होना चाहिए था ?

इस त्याग रास को समझ सका है कोई !?

०००

कुरुक्षेत्र के मैदान में

जिस विद्युत गति से रथ को दौड़ाया कृष्ण ने

उसकी रास मैं थी

कृष्ण के अकेलेपन की सम्पूर्ण वेदना मैं थी

उनके विराट स्वरुप का चमत्कृत रूप मैं थी

उनके और द्रौपदी के मध्य चीर मैं थी

अनहोनी अपनी जगह थी

उसकी सकारात्मक होनी मैं थी

इस अद्भुत रास को समझ सका है कोई !?

०००

मैं बड़ी भी हूँ

छोटी भी हूँ

ज्ञानी भी हूँ

अज्ञानी भी मैं हूँ

शरीर कृष्ण का

और आत्मा हूँ राधा की

कृष्ण हैं मेरे रोम रोम में

तो कृष्ण में लय राधा भी है

तुमसबको किस बात का विस्मय है ?!

तुम नहीं हो सकते कृष्ण

कभी नहीं मिल सकती कोई राधा

जिस रास का अर्थ तुम समझ ना सके

वहाँ कैसा रिश्ता

कौन सा त्याग

और कैसी बाधा !

सोचो खुद में

और कहो जरा

इस रास को समझ सका है कोई !?

०००

हमारा एकांत

हमारा आध्यात्म था

हमारा रास

जीवन का सार था

अतिरिक्त कल्पना तो मानव मन की उत्पत्ति है !

विवाह में सिर्फ सात वचन नहीं होते

जीवन के समस्त मंत्र इसकी समिधा होते हैं

जहाँ सिर्फ दो व्यक्ति नहीं मिलते

पूरा संसार एक होता है

राधेकृष्ण संसार की एकता का प्रतीक हैं ...

वसुधैवकुटुंबकम "रास" है

गहरे उतरो ज्ञान और प्रेम के

फिर जानो

राधेकृष्ण का अर्थ क्या है कृष्ण क्या हैं राधा क्या है !!!

रश्मि प्रभा की अन्य किताबें

स्नेहा

स्नेहा

प्रेम का पर्यायवाची है राधा. .. तो हर जगह व्याप्त होना तो नियति है उसकी. अति सुंदर

4 सितम्बर 2016

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

प्रिय मित्र , आपकी इस उत्क्रष्ट रचना को शब्दनगरी के फ़ेसबुक , ट्विट्टर एवं गूगल प्लस पेज पर भी प्रकाशित किया गया है । नीचे दिये लिंक्स मे आप अपने पोस्ट देख सकते है - https://www.facebook.com/shabdanagari , https://twitter.com/shabdanagari , https://plus.google.com/+ShabdanagariIn/posts - प्रियंका शब्दनगरी संगठन

26 अगस्त 2016

सदा

सदा

अद्भुत !!!!! शुरू से अंत तक !!!! जय श्री राधेकृष्णा !!!!!

25 अगस्त 2016

1

मैं गंगा

20 अगस्त 2016
0
4
1

मैं गंगा राजा भागीरथ की 5500 वर्षों की तपस्या ने मुझे पृथ्वी पर आने को विवश किया मेरे उद्दात वेग को शिव ने अपनी जटा में लिया और मैं गंगा पृथ्वी पर पाप के विनाश के लिए आत्मा की तृप्ति के लिए तर्पण अर्पण की परम्परा लिए उतरी ... पृथ्वी पर पाप का वीभत्स रूप शनैः शनैः

2

क्यूँ मुझे होड़ में खड़ा करना

21 अगस्त 2016
0
2
2

कभी कुछ कभी कुछ सवालों का चक्रव्यूह आखिर क्यूँ ? मेरी होड़ तो न ज़िन्दगी से है न मौत से फिर क्यूँ मुझे होड़ में खड़ा करना ! मेरी खुद्दारी किसी मंशा को सफलीभूत होने नहीं देगी !! मत बनाओ झूठ की लम्बी चादर नींद उसे बनाते हुए भी उड़ेगी बन जाने के बाद मेरा और

3

मैं बुद्ध मैं यशोधरा मैं राहुल - और मैं

22 अगस्त 2016
0
2
1

एक मुलाकात कितनी सारी गिरहों को खोल देती है, चुप्पी तोड़कर बहुत कुछ कह जाती है … मन-मस्तिष्क के गोलम्बर पर कल बुद्ध,यशोधरा, राहुल से बारी बारी मिली, उन्हें सुना … उनको सुनकर मैंने भी चाहा … क्रमशः यूँ - मैं बुद्ध लौटना चाहता हूँ ज्ञान अरण्य के एकाकीपन से अल

4

लहरें तुम्हारा साथ देंगी.........

23 अगस्त 2016
0
3
2

तुम्हारे पास लकड़ी की नाव नहीं , निराशा कैसी? कागज़ के पन्ने तो हैं ! नाव बनाओ और पूरी दुनिया की सैर करो.......... हर खोज,हर आविष्कार तुम्हारे भीतर है , अन्धकार को दूर करने का चिराग भी तुम्हारे भीतर है तुम डरते हो कागज़ की नाव डूब जायेगी , पर अपने आत्मविश्वास की पतवार

5

मैं राधा

25 अगस्त 2016
0
5
3

मैं राधा माता कीर्ति पिता वृषभानु की बेटी ! कृष्ण की आदिशक्ति नंदगाँव और बरसाने की प्रेमरेखा ! मैं कृष्ण की आराधिका थी या उनकी बाँसुरी यमुना का किनारा या कदम्ब की डाली गोकुल की पूरी धरती या माखन उनके मुख में चमकता ब्रह्माण्ड या उनको बाँधी गई रस्सी

6

पुष्टि असम्भव है !!

28 अगस्त 2016
0
7
1

न विश्वास मिटता है, न अविश्वास की जड़ें खत्म होती हैं - एक ही व्यक्ति के कई रूप होते हैं, सौंदर्य के पीछे कुरूपता, कुरूपता के पीछे सौंदर्य मिल ही जाता है - पर, न हर सौंदर्य कुरूप है न हर कुरूप सुन्दर है शरीर से असमर्थ भी कुशल कारीगर होता है तो कहीं शरीर

7

मैंने देखा है

29 अगस्त 2016
0
0
1

चलते चलते नज़र पडी एक सवाल खड़ा था - "क्या आपने ज़िंदा जलती औरत को देखा है?" .... सोचने लगी इसका जवाब कौन कैसे देगा ! क्या यह कोई रोमांचक घटना होगी ? - जिसे रोमांचक ढंग से सुनाया जाए या फिर आँख बचाकर निकल जाने का क्षण कि कौन इस मुसीबत में पड़े ! जलते हुए का तात्प

8

कटोरे में जो भरा वो इमरोज़ है ...

31 अगस्त 2016
0
3
2

ताउम्र प्रेम को खूब निचोड़ा गया गहरे कटोरे में भरा गया कुछ बूँदें हवाओं संग इधर-उधर गिरीं मिट्टी को छूकर सोंधी हुईं - अमृता कह लो या कह लो साहिर उस गंध को कटोरे में जो भरा वो इमरोज़ है ...

9

चलते चलते - बस यूँ ही कुछ मेरी कलम से

2 सितम्बर 2016
0
2
1

चलते चलते एहसास नहीं होता कितनी दूर चले आए जिस वक़्त में या तो व्यक्ति जी लेता है या फिर हार जाता है ! बन जाता है मील का पत्थर या जीवन के कई अनसुलझे रहस्य झलक दिखलाकर उसे दार्शनिक बना देते हैं ! मिटटी के कण में भी मिल जाता है ब्रह्माण्ड कृष्ण मोर पंख में

10

उपसंहार के साथ

3 सितम्बर 2016
0
2
0

मन की लहरों को नहीं लिख पाई जो लिख पाई वो किनारे के पानी थे या भीगी रेत के एहसास … ! वो जो मन गर्जना करता है उद्वेग के साथ किनारे पर आकर कुछ कहना चाहता है वह मध्य में ही विलीन हो जाता है .... यूँ कई बार रात के तीसरे पहर में कितनी बार उठकर बैठी हूँ लिख

11

बिना किसी सारांश के …

5 सितम्बर 2016
0
0
0

हे कृष्ण तुझे पल पल जीने के लिए तेरे बाल स्वरुप को देखने की आशा में मैं हुई गोकुल तेरी बाँसुरी की धुन सुनने के लिए मैं हुई कदम्ब यमुना हुई तुझे छूने के लिए मटकी बनी माखन के लिए यशोदा मईया की धड़कन बनी देवकी की प्रतीक्षा बनी सुदामा की मित्रता बनी राधा के

12

स्त्री शक्ति का जीता जागता रूप

6 सितम्बर 2016
0
2
0

( जब तक मानसिकता नहीं बदलती कोई भी परिवर्तन असंभव है .... अब आप अपने आस-पास दृष्टि डालिए, खुद को तौलिये और सच कहने का साहस कीजिये। पहले तो आप इस बात का जवाब दीजिये कि समानता से आपका क्या तात्पर्य है ? ) मैं स्त्री स्वतंत्रता की हिमायती नहीं पर स्त्री शक्ति का जीता ज

13

मैं वही रहना चाहती हूँ जो ईश्वर ने मुझे बनाया

7 सितम्बर 2016
0
4
3

मैं अर्जुन नहीं होना चाहती गुरु द्रोण से एकलव्य को लेकर प्रश्न अर्जुन की प्रतिभा को कम करता है यदि अर्जुन की ईर्ष्या एकलव्य को निरस्त कर गई तो उसके कुशल धनुर्धर होने पर दाग भी बन गईद्रोण ने गुरु के नाम पर पक्षपात कियाअपनी मूर्ति के लिए दक्षिणा की माँग करके एकलव्य का अंगूठा लिया .... मैं द्रोण भी नही

14

हमें भी किस इतिहास की ज़रूरत है ?

9 सितम्बर 2016
0
2
1

कुछ कहने के लिए अबाध बहती नदी की तरह बहते जाने के लिए ज़रूरी तो नहीं सम्बोधन एक नाम तो कइयों के होते हैं !तुम्हारा एक नाम है मेरा भी एक नाम है तुम जानते हो मैं जानती हूँ मैं कह रही हूँ तुम सुन रहे हो यह विश्वास ही हमारा नाम है किसी और के लिए एक नाम में भावनाओं को क्यूँ बाँधना !!संभव है यही ख्याल किसी

15

समय दो खुद को

10 सितम्बर 2016
0
1
1

हम खुद से डरते हैंखुद से भागते हैं और जब तक यह होता हैकोई किनारा नहीं मिलता !ज़िन्दगी के हर पड़ाव परऐसा होता है और हम किसी के साथ की प्रतीक्षा करते हैं !गौर करो ...निर्णय हर बार हमारा अपना होता है ...समाज , परिवार यह सब हमारे अन्दर की ग्रंथि हैं ...जहाँ हम तैयार नहीं होते वहाँ समाज और परिवार को हम न

16

आईने से गुफ्तगू

11 सितम्बर 2016
0
2
0

मन हमेशा असमंजस में होता है बचपन में लौट जाऊँ इक्कट दुक्कट खेलूँ या जी लूँ फिर से सोलहवाँ साल आईने में खुद को देखकर इतरा जाऊँ !जिम्मेदारियों का सामान कुछ देर के लिए कोई माथे पर रख ले तो थोड़ा पीछे घूम आऊँ....... ऐसे ख्याल जी बहलाने को आते हैं सोचकर वक़्त गुजरता है लेकिन ये वर्तमान अपना है ख़ास है किसी

17

आदमी और जीवन

12 सितम्बर 2016
0
1
1

जीवन का आरम्भ हो,मध्य होया समापन किश्त … उसे देखने के लिए हम जब भी खिड़की दरवाजे खोलते हैं तो दर्द सूरज की तरह तपता चौंधियाता मिलता है सुख हवा की तरह मंद मंद छूता है धूप से बचने को हम बंद कर देते हैं खिड़की-दरवाजे प्राकृतिक सुख बाहर रह जाता है कृत्रिम सुख की अंधी दौड़ में हो जाता है सबकुछ तितर बितर एक

18

व्यक्तित्व और जवाब में बहुत बड़ा अंतर होता है

13 सितम्बर 2016
0
3
1

पूर्वाभास तो रहा सत्य का पर ... होनी काहू बिधि ना टरै भी एक सत्य है और इसी सत्य में पूर्वाभास विलीन होता रहा !पूर्वाभास को सोचते हुए पछताते हुए रास्ते में कई सत्य औंधे पड़े मिले ज्योंही कन्धे पर हाथ रखा चिहुंक कर पूछा -"सत्य का आभास था तो अनजान क्यूँ रहे ?"निरुत्तर होकर भी मैंने जवाब दिया क्योंकि त

19

कवि बच्चन के साथ कुछ दूर

15 सितम्बर 2016
0
3
2

कवि मैं तुमको जीना चाहती हूँ . तुम हो यहीं ... मधुशाला , मधुबाला , ..... अपने एकांत संगीत में . कभी तेज , कभी शेष , कभी आशा , कभी गुमशुदा राहों की तरह . अपनी कलम में तुम्हें मढना चाहती हूँ - तुम्हें लूँ तो कैसे ? स्व की तरह लेना सही होगा , क्योंकि जो तुम हो , वही तो मैं ह

20

पात्रों का चयन हमेशा अदभुत

25 मार्च 2017
0
1
1

वह लड़की साँवली सी बला की खूबसूरत शिवानी की कृष्णकली सी … उसकी हँसी से बचपन की कहानियों जैसे फूल झड़ते आँखों से मोती बरसते 'देवा ओ देवा' .... कहकर वह खाली कमरों में दौड़ लगाया करती थी !हाँ, कमरे की अदृश्य प्रतिध्वनियों से उसकी दोस्ती थी जिन्हें कोई आकार देने से डरती थी छवि मिटने का बेहद डर था उसे नाम

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए