आज का छंद है मत्तगयंद/मालती सवैया
211 211 211 211 211 211 211 22
"मत्तगयंद/मालती सवैया"
मोहन मान बिना कब आवत नाचत मोर घना वन राचें
चातक जाचक देखत है रुक मांगत है घर पावस बांचे।।
बोलति बैन न बांसुरि रैन नहीं दिन चैन कहां मन पाए
हे मन मोहन आपहि राखहु मांगत हूँ कर जोर लजाए।।
महातम मिश्र
एक प्रयास आप सभी को सादर निवेदित है आशीष प्रदान करें