"रुबाइयाँ"
हम यूँ न आदर अदाया
करते है
बड़ हुनर सम्मान समाया
करते है
अजीब ख़ुशी मिलती है
सआदर में
पराए भी मिल निभाया
करते है।।
रह गुजर शकून दिलाया
करते है
मिल बैठकर हँस हँसाया
करते है
गम के बखार में कुढ़ते
हैं कीड़े
हम दाँत निम रस पिलाया
करते हैं।।
घर मिलती सीख निभाया
करते है
हरपल माँ बाप बुलाया
करते है
खुशियाँ अपार रज चरणों
में जिनके
श्रद्धा सुमन शर झुकाया
करते हैं।।
अग्रज अनुज को दुलराया
करते है
बगियाँ को सहज सजाया
करते हैं
इमान दिल चंपा नेक
रातरानी
छाँव गुलमुहर इतराया
करते हैं।।
कभी तो हम भी चिढ़ाया
करते है
नेकी व बदी भी गिनाया
करते हैं
तर त्यौहार की सफाई
धुलाई
मकड़ी के जाल हटाया करते
हैं।।
नजर की चूक विसराया
करते हैं
महफ़िल जमें तो जमाया
करते हैं
दिल के सामने मुहब्बत
की चोरी
कमाया तो पर लुटाया
करते हैं।।
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी