गर्मी की तेज धूप में दो लड़कियां कॉलेज जा रही थी. उन्होनें रिक्शे वाले को आवाज़ दी और कॉलेज चलने को कहा. रिक्शे वाले ने 25 रूपए माँगे लेकिन लड़कियां 20 ही देना चाहती थी और रिक्शे वाले को कहने लगी
हमारे पास तो 20 ही खुल्ले है या फ़िर 500 का नोट है. रिक्शे वाले ने हारकर 20 रुपए लेना ही स्वीकार कर लिया, दोनों लड़कियां रिक्शे में सवार होकर कॉलेज चल दी. जब कॉलेज के प्रवेश द्वार पर रिक्शा पहुँचा तो उनमें से एक ने अपना पर्स खोलकर 20 रुपये रिक्शा वाले को दे दिए लेकिन पर्स में से पांच रुपए रिक्शे की सीट पर गिर गये जिसका पता उन लड़कियों को नही लगा. रिक्शे से उतरने के बाद ज्यों ही वे कॉलेज में प्रवेश करने लगी वैसे ही पीछे से आवाज़ आयी. बीबीरानी आपके 5 रुपए रिक्शे की सीट पर गिर गये थे, इसे ले लीजिए. लड़कियां शर्म के मारे गर्दन न उठा सकी उनका 5 रुपए का जूठ पकड़ा गया था.