यह बात सच है कि सिगरेट पैकेटों पर बारीक अक्षरों में ‘ सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है’
लिखा रहता हैै, जो स्पष्ट नजर नहीं आता। लेकिन यह तथ्य भी अपनी जगह है कि इस चेतावनी को पढे बिना भी
सिगरेट पीने वाला हर व्यक्ति जानता है कि यह कोई फायदे की चीज नहीं है। ऐसे में बडा चित्र प्रकाशित होना
उचित तो है लेकिन जान-बूझकर अन्जान बनने वाले लोगों में जागृति के लिए एक व्यापक अभियान चलाना होगा जिसमें उपभोगकर्ता को प्रचार माध्यमों में बार बार याद दिलाया जाए कि हर सिगरेट के साथ उसकी जिन्दगी
कितनी कम हो जाती है । इसके अलावा इन करोडों सिगरेट पीने वालों के परिवारों को भी इसमें सशक्त भूमिका
निभानी होगी। नहीं तो खोपडी हड्डियों के चेतावनी युक्त चित्र को देखकर भी अनदेखी करने वाले बहुतेरे चेहरे भी इन सिगरेट की पैकेटों की
शान बनते नजर आयेंगे।