प्रसिद्धि का अर्थ है - वह विशेष कौशल जिसमें हमने खुद को सिद्ध कर लिया हो । अगर किसी क्षेत्र में हम निपुड़ हो जाते है ,उसमे खुद को सिद्ध कर लेते है तो स्वत: ही प्रसिद्ध हो जाते है ।
महत्वाकांक्षा का अर्थ है - बड़ी आकांक्षा , कुछ बड़ा ,कुछ नया करने की इच्छा । महत्वाकांक्षा ही एक ऐसा भाव है जो मनुष्य को उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है ।
हर एक मनुष्य को अवश्य ही महत्वाकांक्षी होना चाहिए । महत्वाकांक्षी व्यक्ति हर एक समस्या से जूझने की शक्ति रखता है । वो अपने आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु हर यथा संभव प्रयास करता है । जिससे वो उन्नति की ओर अग्रसर होता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है ।तत्पश्चात उसमें प्रसिद्धि की लालसा जगना स्वाभाविक है । लोगों द्वारा अपने कार्य की सराहना देख मनुष्य का उत्साह वर्धन होता है वो अन्य कार्यों हेतु प्रेरित होता है।
लेकिन कुछ लोग प्रसिद्ध होने के लिए गलत मार्ग चुन लेते है उन्हें सिर्फ फेमस होने होता है इसके लिए वो मानवीय गुणों तथा सामाजिक नैतिकता को ताक पर रख देते है जो कि निंदनीय है । वहीं कुछ लोग मेहनत कर के प्रसिद्ध होते है लेकिन प्रसिद्धि पाने के पश्चात खुद को नियंत्रित नहीं रख पाते है और वो लालच में आकर गलत मार्ग पर चल पड़ते है।
वास्तविक प्रसिद्धि वहीं है जिसमें लोग आपका हृदय से आदर - सम्मान करे ,आपके आचरणों को अपने जीवन में उतारें । सिर्फ सामने ही नहीं बल्कि पीठ पीछे भी आपके गुणों की बखान करे । हमें ऐसे ही प्रसिद्धि की महत्वाकांक्षा रखनी चाहिए ।