shabd-logo

प्यार के एहसासों से भरी कविता कैसे लिख डाली -16

13 मई 2023

10 बार देखा गया 10





रात का वक्त , रीत की हवेली 

रीत इस वक्त हवेली के पीछे वाले हिस्से में तालाब के पास मौजूद थी । वो तालाब किनारे लेटी एक टक पानी में निहारें जा रही थी । उसका एक हाथ पानी के अंदर था । धिया उसके आस पास ही तैर रही थी । जैसे ही वो रीत की उंगलियों को छूकर गुजरी रीत अपने ख्यालों से बाहर आई । उसने धीया की ओर देखकर कहा " तुझे पता है तीन दिन बाद मुझे लड़के वाले देखने आ रहे है । वो सिर्फ मुझे देखने नहीं आ रहे । वो मुझे तुझसे दूर कर देंगे धीया । मेरा दिल बहुत घबरा रहा है । सब उलटा मुझे ही समझा रहे है , लेकिन मेरी बात कोई नहीं समझ रहा । धीया तूं जाकर समझा न घरवालों को कि वो मेरे लिए रिश्ता न देखे । धीया मुझे सिंदूर और मंगलसूत्र का बंधन नही चाहिए । बहुत बडी जिम्मेदारियां है ये सब । नही संभाल पाऊगी इन्हें । धिया मुझे पढना है । प्लीज धिया तूं जाकर पापा और बडे पापा को समझा न  ....... प्लीज धिया मेरी इतनी सी बात मान ले ...... ! " रीत बच्चों की तरह उससे बाते कर रही थी । रीत ने उसे अपने हाथों मे उठाया और आगे बोली " चल अब से तुझे ज्यादा परेशान नही करूंगी बस थोडा सा ही करूगी । प्लीज पापा और बडे पापा से बात कर ले । " रीत उससे बात करने में इतना खो गई थी , कि अब वो उसे इमेजिन करने लगी थी । धिया अपने सिर पर हाथ रखकर बोली " ओफ ओ बेवकूफ रीत तु मुझसे रिक्वेस्ट कर रही है । रीत प्रताप सिंह रिक्वेस्ट कर रही है । कितनी गलत बात है ये । तेरे सामने तो अच्छे अच्छे घुटने टेक देते है और तूं यहां डरपोक की तरह चली आई मुझसे रिक्वेस्ट करने । " रीत बस आंखें बडी किए धिया की बातें सुन रही थी ।

उधर अश्वत्थ देवेंद्र जी और अभय जी के पास आकर बोला " पापा ये हम क्या सुन रहे है ? आप लोगो ने लाड़ो को देखने लड़के वालों को बुलाया है , लेकिन अभी इन सबकी जरूरत क्या है ? " 

" अश्वत्थ किस चीज की जरूरत कब है ये हमे अच्छे से मालूम है और वैसे भी हमने अभी लडके वालों को सिर्फ आने के लिए कहा है । उनके आते ही हम रीत को उनके साथ विदा थोडी न कर देंगे । परसों लडके वाले आ रहे हैं आप भी अच्छे से देख लीजिएगा । उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे । " देवेन्द्र जी ने कहा । 

अभय जी ने भी अश्वत्थ की ओर देखकर कहा " हम जानते हैं आपको अपनी लाड़ो की बहुत परवाह है । लेकिन हम भी उसके दुश्मन नही । हमे लडके की तस्वीर पसंद आई इसलिए हमने उन्हें आने के लिए कहा । " ये कहते हुए अभय जी ने रूहान की तस्वीर उनकी ओर बढ़ाते हुए आगे कहा " एक बार आप भी तस्वीर देख लीजिए । परसों वो आ रहे हैं तो मुलाकात भी हो जाएगी ‌‌। "  

अश्वत्थ ने लिफाफा खोला और रूहान की तस्वीर देखने लगा । उसने तस्वीर वापस रखी और बिना कुछ बोले वहां से चला गया । अश्वत्थ ऊपर की ओर जा ही रहा था कि तभी उसने अवंतिका को रीत के कमरे से बाहर निकलते देखा । उसके हाथ में खाने की प्लेट वैसे की वैसे पडी थी । अश्वत्थ ने उसके पास आकर कहा " क्या हुआ लाड़ो ने खाना नही खाया ? " 

" वो अंदर नही है , लगता है तालाब के पास अपनी धिया से बाते कर रही होंगी । " अवंतिका ने कहा । 

अश्वत्थ कुछ सोचते हुए बोला " ठीक है मैं जाकर देखता हूं । तुम किसी के हाथों थोडी देर बाद खाना भिजवा देना । " अवंतिका ने हां में सिर हिलाया और वहां से चली गई । अश्वत्थ रीत के पास चला आया ।

उधर रीत अब भी धिया की बातों में खोई हुई थी । उसने अपना सिर झटकते हुए खुद से कहा " धिया मुझसे बाते कर रही है । " ये सोचते हुए उसने फिर से धिया की ओर देखा तो वो चुपचाप अपना सिर पीठ मे छुपाए बैठी हुई थी । रीत ने उसे वापस पानी में रखते हुए कहा " लगता है धिया मैं पागल होने वाली हूं । तूने सही कहा मुझे टेंशन लेना नही देना चाहिए । " 

रीत .........  अश्वत्थ की आवाज सुनकर रीत ने उसकी ओर देखा । " जी बडे भैया " रीत ने कहा तो अश्वत्थ उसके पास चला आया और उसके बगल में बैठते हुए बोला " आप यहां क्या कर रही है लाड़ो । आपने खाना क्यों नहीं खाया अब तक ? " 

" हमे भूख नही थी भैया । " रीत ने सिर झुकाकर कहा ।

" भूख नही थी या आप पापा और बडे पापा की बातों से परेशान है । " अश्वत्थ ने पूछा तो रीत ने न में सिर हिला दिया और कुछ न बोली । अश्वत्थ उसका चेहरा ऊपर कर बोला " हमारी लाड़ो का ये मुरझाया हुआ चेहरा हमे बिल्कुल पसंद नहीं । आने दो जिसे आना है ये बात सच है कि आपकों देखकर कोई भी न नही कह सकता , लेकिन हम उसी के हाथों में हमारी लाड़ो का हाथ देंगे जो उसे संभालने की ताकत रखता हो । " अश्वत्थ ये कह ही रहा था कि तभी वहा एक नौकर अपने हाथों मे खाने की प्लेट लेकर आया । अश्वत्थ ने उसके हाथों से प्लेट लेकर उसे जाने का इशारा किया । अश्वत्थ ने निवाला रीत की ओर बढाया तो उसने न में सिर हिला दिया । 

" लाड़ो अपने बड़े भैया की बात भी नहीं मानोगी । चलो खा लो कुछ । " अश्वत्थ के जिद करने पर रीत और इंकार नही कर पाई । अश्वत्थ ने उसे खाना खिलाया और पानी पिलाते हुए बोला " रात बहुत हो चुकी है । अब आप जाकर सो जाओ । " 

" बड़े भैया हम यहां कुछ देर और रूकना है । " रीत ने कहा तो अश्वत्थ उठते हुए बोला " ठीक है लेकिन थोडी देर का मतलब थोडी देर । उसके बाद कमरे में चली जाइएगा । " इतना कहकर अश्वत्थ वहां से उठकर जाने लगा । कुछ कदम चलने के बाद वो रूका और पीछे पलटकर बोला " क्या आपको लड़के की तस्वीर देखनी है ? " 

उसके इस सवाल पर रीत हैरानी से उसकी ओर देखने लगी । उसने तुरन्त नजरें झुका ली और न में सिर हिला दिया ‌‌। अश्वत्थ हलकी सी मुस्कुराहट के साथ बोला " आपके पास ही रखी है । अगर देखना चाहो तो देख लीजिएगा । " इतना कहकर अश्वत्थ वहां से चला गया ।

उसके जाने के बाद रीत ने अपनी पलके उठाई और उस लिफाफे को देखने लगी । उसने लिफाफा उठाया और उसे देखते हुए बोली " ये क्या कर रही है रीत उस इंसान की तस्वीर देखेगी , जो तेरे सामने न होकर के भी तुझे दर्द और आंसू दे गया । नही रीत इससे कभी नहीं मिलना । " इतना कहकर रीत ने बिना तस्वीर देखे उसे पानी में फेंक दिया और उठते हुए बोली " हमे उस इंसान से नफ़रत है जो हमें हमारे परिवार से दूर करे । " इतना कहकर रीत वहां से चली गई । वो तस्वीर अब भी पानी में तैर रही थी । 

ज़रूरी तो नही नसीब में मेरे सब कुछ लिखा हो,

इश्क़, प्यार न सही नफ़रत तो हमे भरपूर मिला है ।

...................

अगला दिन , रीत का कमरा 

रीत अपने कमरे में बिस्तर पर बैठी डायरी लिख रही थी । इसी बीच उसका कमरे का दरवाजा खुला धडडडाम ........ रीत ने चौंकते हुए दरवाज़े की ओर देखा तो विधी दरवाजे के इर्द गिर्द अपने दोनों हाथ रखे खडी थी । रीत अपने सीने पर हाथ रखते हुए बोली " विधी मेरे पास एक ही दिल हैं । तेरी इन हरकतों की वजह से कही मुझे हार्ट अटैक न आ जाए । " 

" क्या करू यार आज कल झटके पर झटके मिल रहे है तभी मैंने सोचा थोडे बहुत झटके तुझे भी दे दूं । " ये कहते हुए विधी अंदर चली आई । 

" किस झटके की बात कर रही है तूं । " रीत ने पूछा । 

विधी बिस्तर पर उसके पास बैठते हुए बोली " मामाजी ने मेरे लिए एक लडका देखा है वो कल मुझे देखने आ रहा है । " 

" ये झटका तो मुझे पहले ही लग चुका है । कल कोई मुझे भी देखने आ रहा है । " रीत ने मायूस होकर कहा ।

" मतलब कल हम दोनों को ही कोई न कोई देखने आ रहा है । वैसे रीत अगर वो लड़का तुझे पसंद आया तो क्या तूं शादी कर लेगी । " विधी के ये कहने पर रीत झट से उठते हुए बोली " बिल्कुल भी नही ....... मैंने कहा न मुझे शादी वादी नही करनी । पहली बात तो मुझे लडका पसंद नही आएगा और आएगा भी न तब भी मैं उसे न कह दूगी । " 

" अगर उसने तुझे पसंद कर लिया तो ....... विधी कह ही रही थी कि तभी रीत उससे बोली " ये संभव ही नही होगा । लडका तो मुझे तब पसंद करेगा न जब वो मुझे देखेगा । " 

" मतलब तेरा कुछ प्लान है वैसे क्या करने वाली है तूं ? " विधी ने पूछा ।

" वैसे तो अभी कुछ सोचा नही है लेकिन बहुत जल्द सोच लूगी । अब से मेंरा मिशन होगा " शादी कैंसिलेशन " । रीत ने इतना कहा ही था कि तभी उसे विधी की हंसने की आवाजें सुनाई दी । उसने विधी की ओर देखकर कहा " तूं ऐसे हंस क्यों रही है ? " 

विधी बडी मुश्किल से अपनी हंसी रोकते हुए बोली " तुझे लगता है लडका इतना बेवकूफ होगा । " 

" नही होगा तो मैं उसे बना दूगी । वैसे भी वो रीत प्रताप सिंह को जानता नही । बस तू कल का इंतजार कर । मैं जो करूगी न उसके बाद तो वो मुझे सपनो में भी याद नही करेंगे । " रीत कह ही रही थी कि तभी विधी उसकी बात बीच में काटते हुए बोली " अच्छा ठीक है मेरी नौटंकी । उसके साथ जो करना है कर लियो लेकिन तुझे अकेले ही करना पडेगा क्योंकि कल में हवेली नही आऊगी । " उसके ये कहते ही रीत उसके पास चली आई और उसका हाथ थामकर बोली " लेकिन विधी मैं सब कुछ अकेले कैसे कर पाऊगी ? अच्छा एक काम कर तू जाते वक्त माधव से मिलते जाना उससे कहना की कल वो पूरा दिन मेरे साथ रहे । " 

" अच्छा ठीक है कह दूगी । वैसे तूं अभी कर क्या रही थी । कोई नई कविता लिखी है तूने ....... विधी ने पूछा । 

" हां कविता लिख तो रही थी लेकिन अभी पूरी नहीं हुई । " रीत ने जवाब दिया । 

" अच्छा ठीक है कोई पुरानी सुना दे । " विधी के ये कहने पर रीत बिस्तर पर आकर बैठ गई । उसने अपनी डायरी उठाई और कुछ पन्ने पलटकर एक कविता पर उसकी नज़र पडी । उसने हलकी मुस्कुराहट के साथ उसे पढना शुरू किया ...........

तू इश्क़ समंदर ,डूबी मैं जिसके अंदर ,

मुझे तैर कर पार जाना नहीं ,

घुलना है तुझमे, मिलना है तुझमे ,

मुझे तेरा होकर रहना है ,

यहीं बहना है तेरे साथ मुझे ,

डूब कर तुझमे उभरना है मुझे ,

तुझ सा ही हो जाना ,

जाना नहीं मुझे ओर कहीं ,

मुझे तेरा होकर रहना है यहीं ,

अंदर तक भीगा दे ,

मुझे इश्क़ ही इश्क़ बना दे ,

मुझे मेरा ओर कोई ठिकाना नहीं ,

मुझे तुझमे ठहर जाना है ,

कहीं मुझे तेरा होकर रहना है यहीं ......

कविता तो खत्म हो चुकी थी लेकिन रीत अब लफ़्ज़ों में खोई हुई थी । विधी की तालियो की आवाज से उसकी तंद्रा टूटी । 

" वाओ गीत ....... कविता सचमुच बहुत प्यारी है बिल्कुल तेरी तरह । " विधी ने कहा तो रीत मुस्कुराते हुए बोली " अब बस भी कर मेरी झूठी तारीफ करना । " 

" इसे झूठी तारीफ नह कहते । वैसे एक बात बता तूं तो कहती है तूं कभी किसी से प्यार नही करेगी फिर तूने प्यार के एहसासों से भरी कविता कैसे लिख डाली ? " 

" किसने कहा की प्यार के एहसासों से भरी कविता हम तभी लिख सकते है जब हम किसी से प्यार करे । और अगर ऐसा है तो हर इंसान किसी न किसी से प्यार करता है । कोई अपने परिवार से , तो कोई अपनी पसंदीदा चीजो से । अब जरुरी तो नही प्यार सिर्फ लडका और लडकी के बीच ही हो । इंसान और जानवरों मे भी प्रेम होता है । " 

" बिल्कुल तेरी तरह जैसे तूं धिया से करती है । " विधी ने कहा तो रीत ने मुस्कुराते हुए हां में सिर हिला दिया । दोनों काफी देर तक यूं ही हंसी मज़ाक करती रही । 

*******************

तो आपको क्या लगता है रीत का मिशन पूरा होगा या नही । हम तो बस अंदाजा लगा सकते हैं । बाकी देवी मां ही जाने । आप जानने के लिए देवी मां का इंतजार कीजिए । 

सागर से गहरा इश्क पियाजी

( अंजलि झा )

********************


19
रचनाएँ
Sagar se gehra Ishq piyaji
0.0
रीत प्रताप सिंह जिसे शैतानी गुड़िया कहना गलत नहीं होगा । इन्हें अपनी मुस्कुराहट के पीछे छुपे गम की कोई परवाह नहीं लेकिन दूसरो को खुश रखना बखूबी जानती है । बरसात से इन्हें इतना प्यार है जिसकी कोई हद नहीं । ये आप खुद ब खुद पढ़ने के बाद जान जाएंगे । वही दूसरी ओर है रूहान सिंह शेखावत जिन्हें सिवाय बदले के और किसी का अर्थ मालूम नही । दो अलग जगह और एक दूसरे से जुदा ये लोग क्या इनकी किस्मत इन्हें पास लाएगी और लाती भी है तो क्या अंजाम दिखाएगी ये जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी नोवल " सागर से गहरा इश्क पियाजी " ! .....
1

बरसात की रीत -1

7 मई 2023
2
0
0

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के अंदर बसा एक खूबसूरत शहर विजयवाड़ा । इसकी बात ही कुछ और है । भारत का दूसरा सबसे बडा शहर भी कहां जाता है इसे । बस यही से शुरू होती है हमारी नई कहानी ' सागर से गहरा इश

2

इस बैरन छतरी को दूर रखिए मुझसे -2

7 मई 2023
1
0
0

रीत के कदम रुक गए और वो मूंह बनाते हुए मन में बोली " ये ऐसे नही मानने वाली । अभी बताती हूं इसे । " ये कहते हुए रीत विधी की ओर बढ गई । विधि ने उसे अपनी ओर आते देखा , तो अपने कदम पीछे लेते हुए बोली " नह

3

प्रतापगढ़ और हुकुम सा -3

7 मई 2023
0
0
0

अर्जुन हैरान होकर धीरे से बोला " कैसा प्रोमिस .....? " उसके ये कहते ही रीत उसे हैरानी से देखने लगी । उसने धीरे से कहा " मतलब आपको कुछ याद नहीं । आपने हमसे प्रोमिस किया था न एग्जाम खत्म होने के बाद आप

4

एक मुलाकात रूहान से -4

7 मई 2023
1
0
0

अबु धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट , दोपहर का वक्तएक लडका जिसकी उम्र करीब चोबीस से पच्चीस साल के आस पास होगी । ब्लैक कलर के कोट पैंट में काफी डैशिंग नज़र आ रहा था । उसका औरा उसकी पर्सनेलिटी को अच्छे से डिस्क

5

बंधन बहुत कष्टदायक होता है -5

7 मई 2023
0
0
0

मंदिरा ने रूहान की ओर देखकर कहा " आई थिंक यूं आर इंडियन । खैर तुम जो भी हो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता । मुझे तुमसे प्यार हो गया है आई लव यू । " उसके ये कहते ही वहां खड़े गार्डस हैरानी से एक दूसरे का चेह

6

रीत पर अभय जी का गुस्सा -6

13 मई 2023
0
0
0

रीत सडक पर चलते हुए खुद से बोली " ये मैं कहा चली आई । मुझे तो यहां का रास्ता भी नही पता । न ही फोन है जिससे मदद के लिए बड़े भैया को कॉल करू । वो लोग जरूर मुझे लेकर परेशान हो रहे होंगे । " रीत ने अपनी

7

हमारी लाडो को सजा मत दीजिए -7

13 मई 2023
0
0
0

' ठीक है फिर आपकी सजा ये है कि आप दोनों आज रात भूखे सोएंगे और रीत भी । ' अभय जी ने ये कहा तो अश्वत्थ हैरान होकर बोला " काका सा लापरवाही हमारी है तो सजा हमें दीजिए रीत को नही । सिर्फ एक नही हम दस रातें

8

आपको शादी करनी होगी रूहान -8

13 मई 2023
0
0
0

अवंतिका ने आकर दरवाज़ा खोला , तो देखा बाहर रीत खडी थी । " लाड़ो आप इतनी रात को यहां क्या कर रही है ? " अवंतिका ने पूछा तो रीत बोली " भाभी क्या बडे भैया अंदर है ? " अवंतिका ने हां में सिर हिलाया और साइ

9

इंतकाम की आग -9

13 मई 2023
0
0
0

रूहान गुस्से से ये सब कहे जा रहा था तभी पीछे से किसी ने कहा " हमने इन्हें इजाजत दी है । " रूहान आवाज की ओर पलटा तो देखा देविका जी सफेद साडी पहने खड़ी थी । उन्हें इस लिवाज मे देखकर रूहान के दिल पर क्या

10

नफरत हैं रीत प्रताप सिंह मुझे तुमसे -10

13 मई 2023
0
0
0

माधव चिढते हुए बोला " तुम लोगो को मेरा मजाक उडाने मे बहुत मजा आ रहा है न , तो ठीक है उडाओ मै चला अपने घर । " इतना कहकर माधव जाने के लिए आगे बढ गया । उसे जाता देख रीत और विधी दोनों उसके पास आई और उसकी

11

श्रवण को पडा थप्पड़ -12

13 मई 2023
0
0
0

श्रवण वापस से उस लडकी की ओर देखकर खुद से बोला " जिसके बारे में जानना है उसी से डायरेक्ट पूंछ लेता हूं न । " इतना कहकर श्रवण उस लडकी की ओर कदम बढ़ाने लगा । वर्कर्स वहां से जा चुके थे और वो लडकी अपनी फा

12

रीत की मस्ती अर्जुन के साथ -13

13 मई 2023
0
0
0

रात का वक्त , रीत की हवेलीदेर रात सब अपने अपने कमरे में सो रहे थे । अर्जुन अपने कमरे की बालकनी में खडा किसी से फ़ोन पर बात कर रहा था । इसी बीच उसकी नज़र किसी शख्स पर पडी , जो रात के अंधेरे में गार्डस

13

रीत के लिए रिश्ता -14

13 मई 2023
0
0
0

प्रमाद जी अभय जी और देवेंद्र जी से मिल ही रहे थे , कि तभी शारदा जी वहा चली । प्रमाद जी ने उनके पांव छूकर उनका भी आशिर्वाद लिया । " जमाई सा आप विनीता को अपने साथ नही लाए । " शारदा जी ने पूछा तो प्

14

रूहान ने लिया हैदराबाद जाने का फैसला -15

13 मई 2023
0
0
0

हमारे लाडले फूफा जी ........ तीन साल से तो इन्हें हमारी कोई याद नही आई और आज मूंह उठाकर मेरा रिश्ता लेकर चले आए । इन्हें तो मैं छोडूगी नही । " ये कहते हुए रीत मुंडेर की ओर बढ़ने लगी । " रीत लेकिन

15

प्यार के एहसासों से भरी कविता कैसे लिख डाली -16

13 मई 2023
1
0
0

रात का वक्त , रीत की हवेली रीत इस वक्त हवेली के पीछे वाले हिस्से में तालाब के पास मौजूद थी । वो तालाब किनारे लेटी एक टक पानी में निहारें जा रही थी । उसका एक हाथ पानी के अंदर था । धिया उसके आस पास

16

रूहान का हैदराबाद पहुंचना -17

13 मई 2023
0
0
0

रात का वक्त , रूहान की हवेलीरात के खाने के समय सब लोग डायनिंग टेबल के पास मौजूद थे सिवाय रूहान के । देविका जी ने किसी नौकर से कहकर रूहान को बुलाने के लिए कहा था । इधर बाकी सब घरवाले रीत की तस्वीर देखन

17

रूहान और रीत की पहली मुलाकात -18

13 मई 2023
0
0
0

" मानता हु यहां फैक्टरी बनाने से मुझे काम करने वाले मजदूर आसानी से मिल जाएगे , लेकिन मै एक उपजाऊ जमीन पर फैक्ट्री खडी कर इस जमीन को खराब नही कर सकता । इस तरह हम सारी फैक्ट्रियां उपजाऊ जमीन पर खडी करे

18

हम इनके बच्चे की मां बनने वाले हैं -19

13 मई 2023
1
0
0

उस लडके ने अपनी आंखों पर से गोगल्स हटाए और रीत को ऊपर से नीचे तक देखते हुए मन में कहा " यही वो लडकी है , लेकिन इस तरह सडक पर दर्शन देने का क्या मतलब ? सजना संवरना तो दूर की बात इसे तो ये भी हो नही पता

19

रूहान का रीत की हवेली जाना -20

13 मई 2023
0
0
0

रूहान ने बिना श्रवण के जवाब का इंतजार किए फ़ोन काट दिया । श्रवण इस वक्त विजय जी और राणा जी के साथ गाडी मैं था । विजय ने उसकी ओर देखकर पूछा " क्या हुआ किसका फ़ोन था ? " " रूहान का फोन था काका सा उ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए