छंद शक्ति , (मापनीयुक्त मात्रिक) वर्णिक मापनी, 122 122 122 12, लगाला लगाला लगाला लगा
"शक्ति छंद"
पुरानी दवा है दिखाती असर।
चढ़ाती नशा है पिलाके ज़हर।।
कभी प्यार की तो कभी बेख़बर।
बुलाती बहारें लड़ाती नज़र॥-1
निशाने लगाती नचाती नज़र।
बहाने बनाती घूमाती शहर।।
बहुत प्यार इसको मिला है मगर
नशे को नशा भर पिलाती उमर॥-2
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी