ये इतिहास बहुत पुराना है,,
भुल गये भारतीय अब याद दिलाना है,,
पूज्य भगत सिंह भारत का दिवाना था,,
आजाद भारत उनका सपना था,,
पूज्य भगत सिंह देश भक्त के बिना
अब तो उनका यह भारत भी सूना सूना हैं,,
ये इतिहास बहुत पुराना है,,
भुल गये भारतीय अब याद दिलाना है,,
उनके सपनों को साकार बनाना है,,
भारत से भ्रष्टाचार को मिटाना हैं,,
यही मंशीराम देवासी का कहना है,,
आजाद भारत को आजाद बनाना है,,
एक थे एक हैं एक बनकर रहना है,,
यही मंत्र अब हम सबको बोलना हैं,,
मोदीजी का साथ हम सबको देना है,,
भारत को विश्वगुरु बनाना हैं,,
हर माँ को ऐसा संकल्प लेना है,,
अपने सपुत को भगत भारत का बनाना है,,
बिखर रही शक्ति को संगठित करना है,,
तैयार देख पाकिस्तान को
अब तैयार हमको भी रहना है,,
ये इतिहास बहुत पुराना है,,
भुल गये भारतीय अब याद दिलाना है,,
आजाद भारत के भागीदार शहीद भगत सिंह जी को कोटि -कोटि नमन्
•-------🙏🙏🙏 --------•
•------------विचारक
भाई मंशीराम देवासी
बोरुन्दा जोधपुर