तेरी चाहत भूल गयी है जीवन को महकाना अब
मेरी भी इन तस्वीरों ने छोड़ दिया शरमाना अब
जो इक बात बयां होती थी तेरी-मेरी नज़रों से
कितना मुश्किल है उसको यूँ लफ्ज़ों में समझाना अब
मेरी गलियों से अब उसने आना-जाना छोड़ दिया
छोड़ दिया है मैने भी हर आहट पे घबराना अब
दिल की कब्र बनाकर मैं जिस दिन से जीना सीखी हूँ
भूल गयी हूँ उस दिन से ही चाहत पे मर जाना अब
उसने जब से फूलों से सजना-संवरना छोड़ दिया
बागीचे में कम दिखता है कलियों का मुरझाना अब
याद तुम्हारी आये तो मैं नज़में लिखने लगतीहूँ
आता है मुझको भी देखो यादों को बहलाना अब
साथ थे जब तो हम दोनों की एक कहानी होती थी
दोनों का है अपना-अपना रूहानी अफ़साना अब