बैंकॉक पुलिस स्टेशन में एक बंदा घुस आया. हाथ में चाकू थामे. मरने-मारने की धमकी देता हुआ. ऐसी किसी भी सिचुएशन में पैनिक फैलना लाज़मी है. कोई भी डर जाता. भरे-पूरे स्टेशन में हथियार थामे घुस आना, अपने लिए बहुत बड़ी मुसीबत बुलाने जैसा है. कोई बड़ी बात नहीं थी कि कोई पुलिसवाला उसको पॉइंट ब्लैंक शूट कर देता. लेकिन इस पुलिसवाले ने जो किया, वो यकीनन आपके दिल को छू जाएगा.
ये बंदा था तो म्यूजिशियन, लेकिन कुछ दिनों से सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था. तीन दिन से उसे पैसे नहीं मिले थे. बहुत परेशान था. जब बर्दाश्त की हद पार हो गई, तो चाकू लेकर पुलिस स्टेशन में घुस आया.जिस पुलिसवाले से उसका सामना हुआ, उसने हालात को बड़ी ही सूझ-बूझ से हैंडल किया.
अपनी गन निकालने की बजाय वो उससे बात करता रहा. उससे कहा कि उसके पास एक गिटार है, जो वो उसे सौंप देगा. उसने उसके साथ बाहर खाना खाने जाने की बात भी कही. यूं ही बातें करता हुआ उसे चाकू सौंप देने के लिए मनाता रहा. उसके मानवीय रवैये का असर ये हुआ कि बंदे ने उसके हाथ में चाकू थमा दिया. उसके बाद पुलिसवाले ने जो किया वो और भी प्यारा था. उसने आगे बढ़कर उस आदमी को गले लगा लिया. ये दृश्य आपका आज का दिन बना देगा. आगे और भी बड़ी बात ये कि इस बंदे के खिलाफ कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया. पुलिस का ये मानवीय चेहरा भला लगता है.
इस वीडियो को अब तक 8.50 लाख लोगों ने शेयर किया है. देखिए इस वीडियो को और जानिए कि करुणा का, मानवता का अपना ही एक ज़हूरा है. ये वो बोली है जो हर कोई समझता है.