Image Source: youtube
आपने देखा होगा की लोग सुन्दर दिखने के लिए तरह तरह की क्रीम का यूज करते है और फेसियल कराते है लेकिन आज में आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहा हु जिसके बारे में जानकर आप चौक जाओगे यहाँ महिलाए खुबशुरत दिखने के लिए सांप का खून पीती है आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन ये सच है ! Image Source : adventurouskate लोग ऐसा कहते है की सांप जिस व्यक्ति को काट लेता है बो व्यक्ति पानी भी नही माँगता और तुरंत ही मर जाता है इसी लिसी लोग सांप का नाम सुनते है काँपने लगते है लेकिन इस दुनिया में ऐसे कई देश है जो सांपो से नही डरते ये लोग सांपो को जिन्दा खा जाते है चाहे सांप कितना भी जहरीला क्युन हो आज हम आपसे बात कर रहे है इंडोनेशिया की यहाँ के लोग सांपो को तो कहते ही है लेकिन इनका खून भी बड़े इंजॉय के साथ पीते है ! Image Source : .dailymail ऐसा इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में किया जता है ये लोग अपनी अंधरुनि सकती बढ़ाने के लिए था खुबशुरत दिखने के लिए सांप का खून पीते है सांप के खून को पुरुष और महिलाए दोनों पीते है महिलाए इसे अपनी सुंदरता बढ़ाने के लाई पीती है और पुरुष अपनी अंदरूनी सकती बढ़ाने के लिए इसे पीते है यहाँ की महिलाए ऐसा मनाती है की कोबरे खा खून पिने से त्वचा सुन्दर और ट्रकटिब लगती है ! Image Source : adventurouskate इस लिए ये महिलाए पाने शरीर की सुंदरता बढ़ाने के लिए सांप का खून पीती है यहाँ पर दुकानों पर जूस की तरह सांप का खून बेचा जाता है शाम को लोग जब अपने घरो से घूमने निकलते है तो ये सांप का खून और उसका मीठ जरूर खाते है यहाँ सांपो के खून की डिमांड कुछ ज्यादा बढ़ गई है इस लिए यहाँ के दुकानदार रोज शाम को हजारो सांपो को काट देते है और उनके खून निकाल लेते है फिर उसे अपने ग्राहक को दे देते है ! इस तरह यहाँ के लोग अपने शरीर की सुंदरता भड़ाने के लिए सांपो के खून को पीते है !