अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के अफेयर के बारे में सबको खुफियापंथी की तलब लगी रहती है. पर इनसे 40 साल पहले अमेरिका के सबसे पॉपुलर राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी इनसे भी एक हाथ आगे थे. बहुत ही स्मार्ट, हैंडसम और तेज-तर्रार. किसी को मोह लेने वाले. पर इस प्रिंस चार्मिंग को Emperor Without Clothes भी कहा जा सकता था.
कैनेडी सबसे अमीर, सबसे नौजवान और सबसे हैंडसम राष्ट्रपति लड़कियों के मामले में बिल्कुल किसी कहानी के जादूगर की तरह थे. बिना किसी लाज-लिहाज के. जो भी इनकी जद में आ जाये, इंद्रजाल फेंक ही देते थे. मर्लिन मुनरो से लेकर सेक्रेटरीज, खूबसूरत एयरहोस्टेस, मोटी बारमेड्स, दोस्तों की बीवियां और हर उम्र की मिस्ट्रेस सब पे कैनेडी की नज़र थी. पर औरतों से इस बेशुमार मुहब्बत के अलावा कैनेडी के पास कुछ था नहीं. तुरंत ही निपट जाते थे. एक लेडी प्रेस रिपोर्टर ने ये खुलासा किया था. वो जुगाड़ लगा के प्रेसिडेंट के बेडरूम में पहुंची थी. कि कुछ मसालेदार मिलेगा छापने के लिए. पर कैनेडी एकदम राजधानी की तरह गुजर गए छगनपुर प्लेटफॉर्म से.
ये सारी अन्दर की बातें निकली थीं किटी केल्ली की लिखी किताब Jackie Oh! An Intimate Biography से.
इस किताब में कैनेडी की पत्नी जैकलिन के बारे में भी लिखा है. उनको अलग नशा था. पैसे का.
वो अमेरिका के सबसे ऊंचे क्लास से आती थीं. पर महंगी चीजों के नशे ने उनको कई लोगों के पास पहुंचा दिया. सबसे उनको महंगे गिफ्ट मिलते थे: सोने के गहने, हीरे, सफायर, चीते की खाल के कोट. कैनेडी की हत्या के बाद जैकलिन ने एरिस्टोटल ओनासिस से दोस्ती कर ली. उस वक़्त वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी था. जैकलिन से 30 साल बड़ा. और बहुत ही गन्दा आदमी. वो औरतों से जोक मारता था कि मुझे पाइल्स हो गया है. जरा देखना तो. और जब कोई देखता तो उनके मुंह पर पाद देता. बहरहाल जैकलिन को उसने कई मिलियन डॉलर दिए.