कल का लौंडा इतने बड़े स्टार शाहरुख खान की ऐसी-तैसी किए दे रहा है. शाहरुख की नकल उतारने वाले तो खूब हुए हैं. पर सलिल नाम का ये लड़का बना रहा है इनके स्पूफ वीडियो. और सिर्फ शाहरुख ही नहीं, सलमान के भी. और हर उस फिल्म का जो सिर्फ स्टारडम के दम पर करोड़ों कमा लेती हैं.
ये रहा कल ही रिलीज हुआ शाहरुख के गाने ‘गेरुआ’ का पैरोडी वीडियो. इसमें शाहरुख के करियर की लेनी-देनी की गई है और वे खुद इसमें नजर आ रहे हैं.
सलिल ने इसके पहले भी कई वीडियो बनाए हैं जिस पर लोगों ने खूब ROFL किया. इसके पहले ये ‘प्रेम रतन धन पायो’ वाले सलमान और सोनल की बैंड बजा रहे थे. सलिल जामदार अपना डंक केवल फिल्मों को नहीं, पब्लिक को भी मारता है जो इन चोमू फिल्मों को हिट कराती हैं. ये रहा ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने का स्पूफ टीजर.