सपना को सुनने के लिए शहर के अधिकांश हिस्सों से ही नहीं बल्कि गांवों से भी लोग आए हुए थे। गांव सांखोल में गो-उपचार केंद्र में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में जहां क्षेत्र की मशहूर गायिका राजबाला व उसकी पार्टी से जुड़े कलाकारों ने दर्शकों का समां बांध दिया तो वहीं सैनिक नगर में कांग्रेसी नेता सतपाल राठी की ओर से आयोजित समारोह में हरियाणा की उभरती कलाकार सपना व उनकी टीम ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
घंटों तक उन्होंने स्टेज पर अपना धमाल मचाते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग एक-दूसरे को धक्का मारते हुए स्टेज की तरफ जाते दिखे।
लेकिन कार्यक्रम में गायिका सपना को देखने व उसके द्वारा पेश गीतों व उस पर डांस को देखने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आया। सैनिक नगर के सामुदायिक केंद्र के आसपासहालात काफी नाजुक दिखे।
हाल यह था कि कोई मकान की छतों पर तो कोई रेलिंग, गेट तो कोई कुर्सी पर चढ़कर उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखा। कई लोग जो कुर्सियों पर चढ़े हुए थे वे अनबेलेंस होकर नीचे भी गिरते दिखे।
सपना की प्रस्तुति को देखने के लिए हर कोई उतावला नजर आ रहा था। जहां कार्यक्रम हो रहा था उसके नजदीक बने फ्लैटों व आसपास के घरों पर जहां देखों वहां लोगों की भीड़ ही
दिखाई दे रही थी।
युवाओं के साथ-साथ पुरुष व महिलाएं भी सपना को सुनने के लिए घंटों तक काम धंधा छोड़कर छतों पर खड़े दिखाई दिए। वहीं गो-उपचार केंद्र में राजबाला के पंडित लख्मीचंद व पूर्णमल के किस्सों को सुनने के लिए भी सैकड़ों की संख्या में लोग घंटों तक वहां बैठे रहे।
राजबाला ने अपनी मधुर आवाज की तान बिखेरी तो हर कोई उनकी प्रस्तुति पर तालियां बजाते हुए प्रोत्साहित करता नजर आया। उसकी पार्टी की कलाकार गुड़गांव से आई दिव्या, गन्नोर की सुमन जांगड़ा, दिनेश किलोई, बिशन सिंह मेरठ, अशोक बहादुरगढ़ व पेप्सी शर्मा ने गीतों व भजनों पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी।
सैनिक नगर में सपना के कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। हालात यह थी कि कार्यक्रम स्थल के आसपास लोगों को पैर टेकने के लिए भी जगह नहीं थी। एक-एक मकान की छतों व उनकी ग्रिलों पर कम से कम सौ से डेढ़ सौ व्यक्ति खड़े नजर आए। ऐसे में कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसको लोगों में लगातार अंदेशा भी बना हुआ था।