चेन्नई : इंडियन आर्मी के पूर्व मेजर जनरल जी.डी. बख्शी को आपने टीवी चैनलों की चर्चाओं में अक्सर चिल्लाते हुए सुना होगा। आईआईटी मद्रास में छात्रों के बीच पहुंचे जनरल बख्शी ने वहां भी कुछ ऐसा ही व्यवहार दिखाया जो छात्रों को पसंद नहीं आया। IIT के एक छात्र ने इस स्पीच को लेकर आईटीटी के निदेशक को चिट्ठी लिखी है।
छात्र ने अपने पत्र में लिखा है कि किसी शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नफरत भरा भाषण देना सही नहीं है। छात्र ने लिखा है कि जनरल बख्शी ने इस भाषण में छात्रों को हिंसा के लिए उकसाया और अमानवीयता के साथ बर्बरता का महिमामंडन किया।
इस पूर्व रिटायर मेजर जनरल ने कहा कि उन्हें एकता मजबूत करने के लिए पाकिस्तान से लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा हमारी पीढ़ी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा है, अब आपकी पीढ़ी को पाकिस्तान को चार हिस्सों में बांटना है तभी हम शांति से रह सकते हैं।