पाकिस्तानी आर्मी के दो जवान इंडियन आर्मी ने मार गिराए हैं. गुरुवार सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की खबरें आ रही थीं. इंडियन आर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की. नतीजा ये हुआ कि दो पाकिस्तानी फौजी मारे गए.
साभार:- The Lallantop
डॉन वेबसाइट की खबर के मुताबिक, ये फायरिंग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पास हुई. बताया जाता है कि दोनों तरफ से रात ढाई बजे से सुबह 8 बजे तक फायरिंग की गई. जैसा कि जाहिर है उस पार की न्यूज एजेंसियों का कहना है कि सीजफायर का उल्लंघन इंडिया ने किया. इंडिया का कहना है कि सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान ने किया.
पाकिस्तानी सेना की मी़डिया विंग ISPR ने इंडियन फायरिंग में अपने दो जवानों के मरने की पुष्टि कर दी है. हालांकि इंडियन आर्मी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.
अब इंडिया की तरफ की बात करते हैं….
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हो रही है. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर समेत सेना प्रमुख भी मौजूद हैं. LoC के सिक्योरिटी हालात पर ये लोग चर्चा करने इकट्ठा हुए हैं. बताया जाता है कि इस मीटिंग के बाद कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है.