खनन मंत्री रहते यूपी में कालेधन का कुबेर हुए गायत्री प्रसाद अब परिवहन मंत्री होने के बाद ब्लेक मनी को सफेद करने में जुटे हैं। सुनिए आडियो से खुलासा।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो यूपी की सत्ता में कालेधन के कुबेर कहे जाने वाले मंत्री गायत्री प्रसाद बेचैन हो उठे। करीब दो सौ करोड़ रुपये दो नंबर के कैश को एक नंबर में बदलने की चिंता हुई तो अचानक दिमाग में आया कि अपना परिवहन विभाग तो जिंदाबाद है ही। बस फिर क्या था कि मंत्री जी ने हर रीजनल मैनेजर्स(RMO) के पास गुर्गों को भेजकर टिकट के छुट्टे जुटाने शुरू कर दिया। हर दिन यूपी में रोडवेज बसों के संचालन से करीब नौ से 12 करोड़ रुपये का पैसा आता है। लखनऊ से प्रकाशित अखबार 4 PM के संपादक संजय शर्मा के मुताबिक हर दिन करीब नौ से 12 करोड़ रुपये रोडवेज के फुटकर पैसे से मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति कालाधन सफेद करने में जुटे हैं। यह खेल आईसीआईसीआई बैंक के जरिए चल रहा है। गायत्री प्रसाद प्रजापति किस तरह से कालाधन सफेद बना रहे हैं, संपादक संजय शर्मा ने इंडिया संवाद से फेसबुक लाइव पर फोन पर हुई बातचीत के दौरान खुलासा किया। कहा जाता है कि 31 दिसंबर तक 200 सौ करोड़ रुपये कालाधन को सफेद करने की तैयारी है। खबर के साथ संलग्न आडियो में सुनिए पूरी खुलासा।