आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सनोसरा गांव में SAUNI (Saurashtra Narmada Avataran for Irrigation) प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है. इस प्रोजेक्ट की वजह से राजकोट, जामनगर और मोरबी के 10 बांधों में नर्मदा नदी का पानी पहुंचेगा. 12 हज़ार करोड़ रुपये का ये प्रोजेक्ट सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों के काम आएगा. सौराष्ट्र में पीने के पानी और खेती के पानी, दोनों की बड़ी दिक्कत है. 2012 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. उद्घाटन के बाद भाषण होना तो बनता है न.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट 4 फेज का है. यानी 4 स्टेप में बनेगा. 2019 तक पूरा हो जायेगा. 4 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई संभव हो जाएगी. इस क्षेत्र के पीने के पानी की भी समस्या काफी हद कम हो जाएगी.
सौराष्ट्र क्षेत्र क्या है?
सौराष्ट्र क्षेत्र अरब सागर के किनारे बसा हुआ है. इस में गुजरात के 11 जिले हैं. यहां अक्सर सूखा पड़ता रहता है. पिछले दो साल में स्थिति ज्यादा ही खराब हो गई है.
आगे पढ़ें .....
http://www.thelallantop.com/news/indian-pm-narendra-modi-inaugurates-sauni-project-in-gujarat/